किन्नौर महोत्सव 30 से दो तक

By: Oct 8th, 2019 12:20 am

सहायक आयुक्त किन्नौर की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान महोत्सव की तैयारियों पर की चर्चा

रिकांगपिओ –राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव इस वर्ष भी 30 अक्तूबर से दो नवंबर 2019 तक रिकांगपिओ स्थित रामलीला मैदान में मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को रिकांगपिओ में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त किन्नौर  हर्ष अमरेंद्र सिहं ने कहा कि इस दौरान जहां खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा वहीं सांस्कृतिक संध्याओ, वाद्य यंत्र व लोक नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान महिला मंडलों द्वारा स्थानीय पारंपरागत व्यंजनो के स्टॉल भी लगाया जाएगा ताकि मेले में आने वाले लोग पारंपरिक स्थानीय व्यंजनों का स्वाद ले सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ पर आधारित सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सहायक आयुक्त ने बताया कि महोत्सव के दौरान उतर क्षेत्रीय स्तर की बॉली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिस में राष्ट्रीय स्तर के छह टीमें भाग लेगी । जिनमें से साई सेंटर नई दिल्ली,  भारतीय रेलवे, पंजाव पुलिस, हरियाणा औद्योगिक विकास निगम, हरियाणा पुलिस व भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की केंद्रीय टीम भाग लेगे।  उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के इच्छुक कलाकारोंं के लिए आयोजन समिति द्वारा 18ए19 व 20 अक्तूबर 2019 को ऑडिशन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव की स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा । उन्होंने स्मारिका में प्रकाशित करने के लिए लेख व आर्टिकल भी आमंत्रित किए है। यह आर्टिकल व लेख किन्नौर जिला से संबंधित ही होने चाहिए, ताकि जिला की समृद्ध संस्कृति व पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने इच्छुक लेखकों से आग्रह किया कि वें 17 अक्तूबर 2019 तक सहायक आयुक्त के कार्यालय में अपने लेख व आर्टिकल जमा करवा सकते है। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष टांशी यंगजेन, जिला परिषद सदस्य प्रीतेश्वरी नेगी, विभिन्न ग्राम पंचायतो के प्रधान व सांस्कृतिक दलों के प्रतिनिधी, पर्यटन एसोसिएशन के प्रतिनिधी, व्यापार मंडल रिकांगपिओ के प्रतिनिधी व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष इस अवसर पर उपस्थित थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App