कीड़ों-बीमारियों से बागानों को बचाएं बागबान

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

वैज्ञानिकों ने बागबानों को दी सलाह, जड़ छेदक कीटों का अभी से करें इलाज

भुंतर –सेब का सीजन निपटने के बाद कुल्लू जिला के बागबानों को वैज्ञानिकों ने अगले सीजन के लिए तैयारी करने की सलाह दी है और पेड़ों को कीड़ों व रोगों से बचाने के लिए प्रयास करने को कहा है। वैज्ञानिकों ने बागबानों को जड़ छेदक कीड़ों का समाधान करने को कहा है तो साथ ही इसके लिए बागबानों को उपचार का तरीका भी बताया है। लिहाजा, बागबान अपने सेब के बगीचों की देखभाल करने में जुट रहे हैं। जिला कुल्लू में सेब सीजन निपट गया है। बागबानों के अनुसार जिला के कई बागानों में पेड़ साल दर साल जड़ छेदक कीड़ों के प्रकोप के चलते सूख रहे हैं। इससे बागबानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। तुड़ान के बाद बगीचों में वूली एफिड तथा जड़ छेदक कीड़े की रोकथाम के लिए बागबानी विभाग के विशेषज्ञों ने दवाइयों के छिड़काव की सलाह दी है। वैज्ञानिकों के अनुसार जड़ छेदक कीड़े से पेड़ सूख जाता है तो टहनियों व पत्तों में वूली एफिड भी धीरे-धीरे पौधों को सूखा देता है। सेब का बगीचा तैयार करने में 15-20 सालों का समय लगता है लेकिन जड़ छेदक कीट के प्रकोप से बागीचा दो से तीन साल में सूख जाता है। बागबानों के मुताबिक सेब बगीचों में हर साल इस प्रकार की बीमारियों में इजाफा होता जा रहा है। कैंकर, वूली एफिड सहित कई बीमारियों से सेब के पेड़ सूखते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेब के पौधों को बीमारियों से बचाना बागबानों के लिए चुनौती है। बता दें कि पिछले कई सालों से बागबान विदेशी और नई प्रजातियों को लगा रहे हैं। बागबान स्पर वेरायटी को ही तरजीह दे रहे है, जो जल्दी तैयार होता है। लेकिन बागबानों का दावा है कि कई पेड़ों के साथ ही नई बीमारियां आ रही है और हवा के साथ पूरे बगीचों और इलाके को चपेट में ले रही है। उधर, इस संबंध में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा इकाई सेउबाग के नोडल आफिसर डा. मोहन सिंह जांगड़ा ने सलाह जारी करते हुए कहा है कि सेब के पौधों में फल तोड़ने के उपरांत बागबान वूली एफिड तथा जड़ छेदक कीट की रोकथाम के लिए क्लोरपारीफॉस 400 मिली लीटर 200 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। बहरहाल, कुल्लू  के बागबानों को वैज्ञानिकों ने अपने बागीचों को कीड़ों व बीमारियों से बचाने की सलाह दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App