कुंगश में एनएसएस शिविर का आगाज

आनी। आनी की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हो गया है। शुभारंभ अवसर पर कुंगश पंचायत के उपप्रधान हरिकृष्ण ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया और सात दिवसीय एनएसएस शिविर के लिए प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 21 सौ रुपए की सहयोग राशि भेंट की। कार्यक्रम प्रभारी बृज लाल ठाकुर ने बताया कि सात दिवसीय एनएसएस शिविर में स्कूल के 43 प्रतिभागी छात्र भाग ले रहे हैं । वहीं गोद लिए गांव डगान को संवारा जाएगा। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों को शांति पूर्वक शिविर को समापन की ओर ले जाने की अपील की। इस अवसर पर कार्यकारिणी प्रधानाचार्य कृण ठाकुर, कार्यक्रम प्रभारी बृज लाल ठाकुर और कुमारी विपिना, कमल किशोर, विशाल सहित प्रतिभागी छात्र मौजूद रहे ।