कुंभ-रिजवल में फाइनल

मंडी –मंडी स्थित टेबल टेनिस हॉल पड्डल में दो दिवसीय जिला मंडी टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2019 का समापन सोमवार को उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों की 12 स्पर्धाओं में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उपायुक्त रजवाड़ी स्थित मॉडर्न हाईटेक स्कूल प्रबंधन को इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए भी शुभकामनाएं दीं। उपायुक्त ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। इस मौके पर हेमंत राज वैद्य अध्यक्ष एमडीडीटीए, पूर्व कोच हरीश कपूर, पूर्व डीएसओ वेद प्रकाश,  पूर्व डीपी संतोष कपूर, पूर्व नेशनल खिलाड़ी प्रशांत बैहल (महासचिव व्यापार मंडल मंडी) , एमडीटीटीए के पदाधिकारी सुभाष आनंद, हेमंत कपूर, विशाल शर्मा, विवेक कपूर, निगम अवस्थी, देविंद्र राणा सहित अन्य उपस्थित थे। युवा वर्ग महिला में कुंभ और रिजवल के बीच फाइनल हुआ, जिसमें कुंभ ने विजय प्राप्त की। युवा वर्ग बालक रित्विक ने युवराज को 11-7, 11-7,11-8 से हराया। महिला सिंगल मुकाबले में कुंभ ने भप्रति को रोमांचक मुकाबले में 13-11, 7-11, 12-10, 11-7 से पराजित किया। पुरूष सिंगल में रितिविक ने शेमिज को 11-5, 9-11, 11-8, 9-11 से पराजित किया।