कुमारसैन में शहीदों को नमन

चित्रकला और निबंध लेखन के विजेताओं को किया पुरस्कृत, एसडीएम कुमारसैन चेतना खंडवाल ने थपथपाई होनहारों की पीठ

 कुमारसैन –सशस्त्र सीमा बल ट्रेनिंग सेंटर कुमारसैन के सौजन्य से कुमारसैन के ऐतिहासिक दरबार मैदान में सोमवार को पुलिस समृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम कुमारसैन चेतना खंडवाल मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रही और तहसीलदार सुनील कायथ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एसएसबी के डिपटी कमांडेंट आर के कुंभारे ने उपस्थित लोगो को पुलिस स्मृति दिवस के बारे में जानकारी देते हुए शहीदों को याद किया। इस मौके पर गत दिनों एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित चित्रकला व निबंध लेखन में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें निंबध लेखन के सीनियर वर्ग में कुमारसैन स्कूल की सेहर ने पहला, एसवीएम की जागृति ने दूसरा व डीएवी की अनुषका ने तीसरा, जूनियर वर्ग में डीएवी के आर्यन ने पहला, डीएवी के सक्षम ने दूसरा व  एसवीएम की निशठा ने तीसरा, सब जूनियर वर्ग में एसवीएम की आन्या ने पहला हिमंशी ने दूसरा व संचिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कालेज  गु्रप में कुमारसैन कांलेज के आकाश ने पहला, निखिल ने दूसरा व कविता ने तीसरा स्थान पाया। पैटिंग के सीनियर वर्ग में डीएवी के अजुन ने पहला, कुमारसैन स्कूल की इवा ने दूसरा व एसवीएम की पलक ने तीसरा, जूनियर वर्ग में केपीएस की सलोनी ने पहला केपीएस की कशिश ने दूसरा व केपीएस के सहज व एसवीएम की आकृति ने तीसरा स्थान पाया। सब जूनियर वर्ग में एसवीएम के सार्थक ने पहला, राज पब्लिक सकूल कंणा की आंचल व एसवीएम के सम्मर ने दूसरा व राज पब्लिक स्कूल की स्नेहा व केपीएस के परीक्षित ने तीसरा स्थान पाया। इसके अलावा कॉलेज व प्लस टू गु्रप में कॉलेज की प्रिंया ने पहला, कुमारसैन स्कूल के अंकुर ने दूसरा व कालेज की वशिका ने तीसरा स्थान पाया। इसके अलावा  एसवीएम के ललित, केपीएस की प्रकृति गुप्ता, राज पब्लिक स्कूल के आदित्य व पलक, डीएवी की इशिता, कुमारसैन स्कूल के अंकुश, केपीएस के अकुल, केपीएस की सोनाक्षी, केपीएस के अरनव को स्पेशल पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर एसडीएम चेतना खंडवाल, तहसीलदार सुनील कायथ, एसएचओ केसी ठाकुर, एसएसबी डिप्टी कमांडेड आर के कुंभारे, होमगार्ड कंपनी कमंाडर रमश्ेा, फायर चौकी इंचार्ज शौकिया राम, कालेज प्रधानाचार्य इंदूशौनक, एसवीएम प्रधानाचार्य दीपक, राज पब्लिक स्कूल के एमडी देवराज शांडिल, राज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेमचंद, केपीएस के प्रधानाचार्य जगदीश रमचौक, डीएवी से संजीव, आईटीआई से परवीना, पूर्व सैनिक व कई अन्य लोग उपस्थित रहे।