कुरैणा में खोली जाए पीएचसी

By: Oct 15th, 2019 12:20 am

पल्यूर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न होने से नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधा

साहो –साहो-पल्यूर क्षेत्र के दायरे में आने वाले गांव कुरैणा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य काफी दरकार है। पल्यूर पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र न होने के कारण लोगों को घर द्वार प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से कुरैणा में पीएचसी खोलने की मांग की है। लोगों का कहना है कि कुरैणा में पीएचसी खोली जाए, ताकि लोगों को 20 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके पल्यूर या साहो न जाना पड़े। पल्यूर के लोग पीएचसी की सुविधा से वंचित हैं। लोगों का कहना है कि यदि उन्हें पीएचसी की सुविधा मिलती है, तो उन्हें रोगियों को दिखाने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। गांववासियों में नरैण सिंह, भगतो, प्रकाशों, भिन्द्र, लोकेन्द्र, जैसी, रतो राम, मोहण, गुलजार मोहम्मद, शरीफ ने बताया है कि हमें बीमार रोगी को पालकी में उठा कर पैदल ही 20 किलो मीटर का सफर तय कर रोगी को पल्यूर या साहो अस्पताल लें जाना पड़ता है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों को मामूली उपचार के लिए भी इतनी दूर जाना पड़ता है। प्रशासन से लोगों ने मांग की है कि कु रैणा में भी पीएचसी खोली जाए। ताकि गांववासियों को कभी भी किसी दिक्कत का सामना करने को मजबूर न होना पड़ सके। बहरहाल, साहो-पल्यूर क्षेत्र के दायरे में आने वाले गांव कुरैणा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य काफी दरकार है। पल्यूर पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र न होने के कारण लोगों को घर द्वार प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App