कुल्लू की जीवाशा देश भर में द्वितीय

By: Oct 23rd, 2019 12:03 am

राजस्थान के जोधपुर में आयोजित आल इंडिया वायु सैनिक कैंप के दौरान कमाया नाम

कुल्लू  – कुल्लू की एक बेटी ने देश भर में जिला का नाम रोशन किया है। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की छात्रा और एनसीसी कैडेट जीवाशा ठाकुर ने राजस्थान के जोधपुर में आयोजित आल इंडिया वायु सैनिक कैंप-2019 की उड़ान प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यह कुल्लू कालेज के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी कैडेट ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया हो। बता दें कि जीवाशा बॉटनी की छात्रा हैं और स्टूडेंट काउंसिल की मेंबर भी हैं। प्रतियोगित में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होकर जैसे ही जीवाशा कुल्लू कालेज पहुंची तो कालेज प्रबंधन ने उसका जोरदार स्वागत किया।  इस मौके पर कालेज प्राचार्या वंदना वैद्य, फ्लाइंग ऑॅफिसर निश्चल शर्मा, कैप्टन अजय कुमार, प्रो. शेफाली और अधीक्षक हेमंत दुग्गल ने जीवाशा को सम्मानित किया। बता दें कि  पांच से 15 अक्तूबर तक ऑल इंडिया वायुसैनिक कैंप का आयोजन जोधपुर में हुआ। इस कैंप में परेड, उड़ान, एग्जाम, शूटिंग, कल्चरल कंपीटीशन करवाए गए।  वहीं इसमें हिमाचल प्रदेश के एचपीसी एयर स्कवाड्रन टीम के चार कैड्ेटस सार्जेंट जीवाशा ठाकुर, कैडेट्स हिमांशु, सार्जेंट विकास गुलेरिया और कॉरपोरल विनय ठाकुर ने भाग लिया था।  वहीं, देश भर से 594 छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। कुल्लू की जीवाशा ठाकुर ने सात हेलिकाप्टर से उड़ान भरी और दूसरा स्थान हासिल किया। छात्रा का कहना है कि वह सेना में अधिकारी बनना चाहती  है। बता दें कि कुल्लू की इस बेटी के पिता मणिकर्ण स्कूल हिंदी के प्रवक्ता हैं, जबकि माता गृहिणी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App