कुल्लू की झोली में आए चार मेडल

By: Oct 5th, 2019 12:30 am

नालागढ़ में हुई राज्य स्तरीय स्पर्धा में खिलाडि़यों ने चमकाया जिला का नाम

कुल्लू –36वीं राज्य स्तरीय छात्र वर्ग अंडर-14 माइनर गेम्ज में कुल्लू के  खिलाडि़यों ने जिला का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नालागढ़ में हुई। कुल्लू के खिलडि़यों ने इस  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चार मेडल हासिल किए हैं। खिलाडि़यों ने जूडो में तीन और रेस्लिंग में एक ब्रांज मेडल कुल्लू की झोली में डाला है। वहीं, मार्चपास्ट में जिला कुल्लू दूसरे नंबर पर रहा है। बता दें कि इस बार प्रदेश स्तर पर अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में कुल्लू के छात्र-छात्रा खिलाडि़यों ने खूब दमखम दिखाते हुए मेडल प्राप्त किए। कुछ दिनों पहले ही सलोह में आयोजित अंडर-14 छात्रा वर्ग माइनर और मेजर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चार मेडल हासिल किए हैं, जिनमें दो सिल्वर और दो ब्रांज जीते हैं। वहीं, इस बार भी छात्र वर्ग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल्लू की टीम ने फिर चार मेडल जीत कर जिला ही नहीं बल्कि अपने स्कूल और अध्यापक-अभिभावकों का नाम भी रोशन किया है। एडीपीईओ कुल्लू नरेंद्र कुमार ने बताया कि नालागढ़ में आयोजित अंडर-14 छात्र वर्ग माइनर गेम्ज में राज्य वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गड़सा के छात्र टिकम राम ने रेस्लिंग में ब्रांज मेडल जीता है, जबकि सेऊबाग के तुषार, कृष और  सूर्यांश ने जूडो में तीन मेडल जीते हैं। एडीपीईओ ने सभी छात्र खिलाडि़यों को बधाई दी है। वहीं, शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू बलवंत सिंह ठाकुर ने छात्रों व उनके कोच को बधाई दी है। वहीं, स्कूल पहुंचने पर सभी छात्र खिलाडि़यों का स्वागत किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App