कुल्लू को मिलेंगे करोड़ों के तोहफे

By: Oct 13th, 2019 12:20 am

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन से पहले सीएम करेंगे कई शिलान्यास-उद्घाटन

कुल्लू –अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू में करोड़ों के विकास कार्यों के शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार सुबह साढे़ ग्यारह बजे कुल्लू पहुंचेंगे। सबसे पहले वह अटल सदन के पास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का शिलान्यास, नागूझौड़, माशना-थाच रोड, पोलीटेक्नीक कालेज भवन और जिलाधीश कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रथ मैदान में पारंपरिक वाद्य यंत्रों की सामूहिक देवधुन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शाम छह बजे मुख्यमंत्री प्रदर्शनी मैदान में विभागीय प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे और उसके बाद लालड़ी नृत्य में भाग लेंगे। लगभग साढ़े सात बजे मुख्यमंत्री सरवरी होटल परिसर में नगर परिषद के अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे और उसके बाद करीब साढ़े आठ बजे लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मंत्री ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री सुबह साढे़ दस बजे ढालपुर में प्रेस क्लब कुल्लू के भवन का लोकार्पण करेंगे और उसके बाद ग्यारह बजे लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में अंतरराष्ट्रीय लोकनृत्य उत्सव कुल्लू दशहरा-2019 का समापन करेंगे। दोपहर करीब अढ़ाई बजे मुख्यमंत्री शिमला लौट जाएंगे। वन मंत्री ने सभी कुल्लूवासियों से अंतरराष्ट्रीय लोक नृत्य उत्सव कुल्लू दशहरा-2019 के समापन समारोह में भाग लेने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App