कुल्लू को हरा शिमला स्टेट क्रिकेट चैंपियन

By: Oct 18th, 2019 12:05 am

ऊना के मैदानों पर एचपीसीए की अंडर-23 प्रतियोगिता के मुकाबले, फाइनल में मुकूल नेगी ने जड़ा सैकड़ा

ऊना –हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य में ऊना जिला के क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब शिमला जिला की टीम ने अपने नाम किया है। शिमला जिला की टीम ने कुल्लू जिला की टीम को सात विकेट से हराकर जीत दर्ज की है। ऊना जिला में आयोजित इस 12 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। शिमला की टीम के खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। अब देहरादून में होने वाली आगामी प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन होगा। प्रतियोगिता के समापन मौका पर एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने विजेता, उपविजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उल्लेखनीय है कि जिला में इंदिरा स्टेडियम, पेखूबेला, संतोषगढ़ स्टेडियम में प्रतियोगिता के तहत विभिन्न मैच खेले गए, जिसमें राज्य भर के खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के तहत कुल्लू और शिमला जिला की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जिसके तहत इंदिरा स्टेडियम ऊना में गुरुवार को फाइनल मैच खेला गया। मैच के तहत पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल्लू की टीम 172 रन बनाकर आलआउट हो गई। वहीं, शिमला की टीम ने 173 रन का लक्ष्य तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। शिमला की ओर से मुकूल नेगी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए। कुल्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रशिक्षित ने दो, यशवीर ने एक विकेट हासिल किया। जिला क्रिकेट संघ के प्रधान मदन पूरी ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन हो गया है। शिमला की टीम प्रतियोगिता में विजेता बनी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App