कुल्लू-नारकंडा में पकड़ा नशे का सामान

By: Oct 19th, 2019 12:30 am

बजौरा-मणिकर्ण में दो किलो चरस के साथ धरे दो लोग, जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू – हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग मामलों में करीब दो किलोग्राम चरस पकड़ी है। पुलिस ने इस संबंध में बाहरी राज्यों के दो लोगों को भी हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में शुक्रवार को मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाई-वे पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान वेस्ट मुंबई के एक युवक को चरस के साथ दबोचा है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं दूसरे मामले में देर शाम मणिकर्ण के पास नॉर्थ गोवा के एक व्यक्ति को नशे की खेप के साथ दबोचा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बजौरा के पास पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी बीच शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक की तलाशी ली और उसके कब्जे से 900 ग्राम चरस बरामद की। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि चरस के साथ दबोचे गए युवक की पहचान प्रणब मोरे( 25) पुत्र शरद मोरे निवासी सेवागिरी सोसायटी संजय संजय गांधी नगर विक्रोली पार्क वेस्ट मुंबई के रूप में हुई है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चरस तस्कर को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि युवक ने यह चरस किससे खरीदी थी और आगे कहां ले जा रहा, इसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है। वहीं, देर शाम को पुलिस ने नाके दौरान मणिकर्ण के नजदीक नॉर्थ गोवा निवासी युवक जोनाथन पैट रॉस की तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो चरस बरामद की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App