कुल्लू में ‘बांकी पोटू आलिए’ पर धमाल

By: Oct 15th, 2019 12:20 am

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में रमेश-कुलदीप ने नचाए लोग, हिमाचली नाटियों का चला दौर

मनाली -अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की आखरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकरों का जादू सिर चढ़कर बोला। हिमाचली लोक गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दे सातवीं सांस्कृतिक संध्या को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में रमेश ठाकुर ने जहां लोगों पहाड़ी गीतों पर जमकर नचाया,वहीं कुलदीप शर्मा ने भी अपने सुपर हिट गानों की प्रस्तुतियों से माहौल को रंगीन बना डाला। लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र मंे हिमाचली लोक गायक रमेश ठाकुर ने जैसे ही सैंज हमारा होटल गीत लोगांे को सुनाया कलाकेंद्र में बैठे दर्शकांे ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद रमेश ठाकुर ने बांकी पोटू आलिए गीत की धमाके दार प्रस्तुति दी। उन्होंने एक के बाद एक कुल्लवी व हिमाचली गीतों को सुना दर्शकों का जहां मनोरंजन किया, वहीं लोगों ने भी उनके गीतों पर थिरकने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रमेश ठाकुर ने कुल्लवी गीत छता भूलू, निर्मला धान कूटदी, हीरा ठकरानिए की प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीत लिया। यही नहीं रमेश ठाकुर ने हिमाचली नाइट में एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीतों से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की अंतिम सातवीं सांस्कृतिक संध्या में कुलदीप शर्मा ने भी लोगों को नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में हिमाचली लोक गीतों के साथ पहाड़ी नाटी पर लोगों को जमकर नचाया। कुलदीप शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की सांस्कृति संध्या में हिमाचली नाटियांें का तड़का भी जोरदार ढंग से लगाया। उन्होंने बिमला रे तेरे होटले गीत की प्रस्तुती से लोगों को जमकर नचाया। उन्होंने इसके आद ईक छोरी चंडीगढ़ा री गीत सूना दर्शकों की खुब वाहावाही लुटी। सातवीं सांस्कृतिक संध्या का आगाज कुल्लवी नाटी के साथ किया गया। सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक मान चंद,अनिता देवी, गंगा सिंह ठाकुर, कुशाल नेगी,भीमी राम,रमेश कुमार, शेर सिंह,कर्ण सोनी, गीता सोनी, वचन सिंह,पवन ठाकुर, अमर चंद,राकेश शर्मा,ठाकुर प्रेमी, दीपीका, कांता ठाकुर, घनश्याम, नरेंद्र, प्रेम सिंह, अमित सहित अन्य हिमाचली लोक गायकों ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दे लोगों का दिल जीता। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की अंतिम सांस्कृति संध्या में सांस्कृति दलों द्वारा भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया। भुवनेश्वरी सांस्कृतिक दल के कलाकारों की प्रस्तुतियांे को भी लोगों ने सराह। बहरहाल सातवीं सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायकों ने कुल्लू को जमकर नचाया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App