कूंर में रीछ ने नोचा ग्रामीण  

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

चंबा – मैहला विकास खंड की ग्राम पंचायत कूर में गुरुवार दोपहर बाद रीछ ने हमला कर ग्रामीण को बुरी तरह नोच डाला। रीछ के हमले में घायल ग्रामीण को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा में भर्ती करवाया गया। जहां ग्रामीण की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। वन विभाग की ओर से अभी तक घायल को कोई फौरी राहत नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार नेपाली मूल का लाल बहादुर पुत्र लोचन हाल वासी कूंर गुरुवार दोपहर अपने खेतों में कार्य कर रहा था। इस दौरान अचानक पीछ से लाल बहादुर पर रीछ ने उस पर हमला कर दिया। रीछ के हमले से सहमे लाल बहादुर ने मदद के लिए चीखना- चिल्लाना आरंभ कर दिया। लाल बहादुर के चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर रीछ मौके से भाग खड़ा हुआ। बाद में परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से रीछ के हमले में घायल लाल बहादुर को निजी वाहन में डालकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद लाल बहादुर को एडमिट कर लिया गया है। उधर, मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद शर्मा ने बताया कि रीछ के हमले में घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि रीछ के हमले से ग्रामीण की हालत में सुधार दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App