कृषि सम्मान निधि योजना को तरसे किसान

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

जवाली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि सम्मान निधि योजना को चलाया था, जिसके तहत पात्र किसानों को साल में तीन किश्तों में छह हजार रुपए मिलने थे। हाल ही में हुए लोस चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यही योजना कांग्रेस सहित अन्य दलों पर भारी पड़ी थी तथा इस योजना ने कांग्रेस के प्रति माह पांच हजार रुपए देने की घोषणा पर भी पानी फेर दिया। प्रदेश के अधिकतर किसानों को आजतक इस योजना के तहत एक भी किश्त नहीं मिल पाई है। किसानों के लिए यह योजना परेशानी का सबब बन रही है। जवाली के किसान मोहन बग्गा, सुरिंद्र कुमार, राजिंद्र कुमार, पूर्ण चंद, किशोरी लाल, साहब सिंह, किशन कुमार ने कहा कि उन्होंने शुरू में ही इस योजना के तहत फार्म भरे थे, लेकिन आजतक एक भी किश्त नहीं मिल पाई है। अब दोबारा से फिर योजना के लिए फार्म भरे, परंतु फिर भी इसका लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में जब पटवारी से पूछते हैं तो कहा जाता है कि हमने तो फार्म भेज दिए हैं। आप तहसीलदार के पास जाकर पता करो। तहसील जवाली में तहसीलदार व नायब तहसीलदार का पद रिक्त होने के कारण तहसील से चक्कर काट कर वापस आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिरकार अब किसके पास जाएं। कइयों को एक किश्त मिल जाने उपरांत अब कभी आधारकार्ड में नाम को ठीक करवाने, कभी जन्मतिथि ठीक करवाने या फिर खाता नंबर ठीक करवाने के मैसेज भेजे जा रहे हैं। इनको ठीक करवाने के लिए चक्कर पर चक्कर काटने पड़ रहे हैं। किश्त न मिलने वाले किसानों ने कहा कि उनके लिए कृषि सम्मान निधि योजना किसी परेशानी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की हर योजना मात्र चुनावों में ही शुरू होती है और चुनाव होते ही खत्म भी हो जाती है। जनता की भावनाओं को आहत किया जाता है। उन्होंने मांग की है कि इस योजना के लाभार्थियों को योजना की किश्तें उपलब्ध करवाई जाए, ताकि किसानों को लाभ मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App