केंद्र सरकार लाई भीम ऐप 2.0

लेन-देन की सीमा बढ़ाई-कई बैंकों के खाते जोड़ने समेत कई नई चीजें

नई दिल्ली – सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भीम 2.0 समेत नई पहल और कार्यक्रमों की सोमवार को घोषणा की। भीम 2.0 में अतिरिक्त भाषाओं के साथ लेन-देन सीमा बढ़ाने समेत अन्य सुविधाएं दी गई हैं। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एमईआईटीवाई स्टार्ट-अप शिखर सम्मेलन में स्टार्टअप हब पोर्टल और इंडियन साफ्टवेयर प्रोडक्ट रजिस्ट्री भी शुरू की। नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा विकसित यूपीआई आधारित भुगतान मंच है। इसकी शुरुआत दिसंबर 2016 में हुई। इसके जरिए वास्तविक समय में कोष का हस्तांतरण होता है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार भीम ऐप को और उपयोगी और प्रभावी बनाने के लिए इसमें नई चीजें जोड़ी गई हैं। इसमें लेन-देन सीमा बढ़ाया जाना, कई बैंक खातों को जोड़ा, दुकानदारों से पेशकश, आईपीओ के लिए आवेदन का विकल्प व धन उपहार देना आदि शामिल हैं।