केलांग में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शस्त्री को किया नमन

By: Oct 3rd, 2019 12:20 am

केलांग -महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को  लाहुल-स्पीति के विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय केलांग में उपायुक्त केके सरोच ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों, युवक मंडल, महिला मंडल, स्थानीय व्यापार मंडल, नेहरू युवा केंद्र तथा गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई व  लोगों से अपने घरों के आस-पास सफाई रखने का आह्वान किया। इस अवसर केलांग में उपायुक्त केके सरोच की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान भी चलाया गया। उपायुक्त ने बताया कि बुधवार को स्वच्छता अभियान के दौरान एकत्रित प्लास्टिक कचरे को लोक निर्माण विभाग को सौंपा जाएगा, जिसका प्रयोग सड़के बनाने के लिए किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र केलंग द्वारा इस अवसर पर फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत दो किलो मीटर वॉक का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी केलांग अमर नेगी, परियोजना अधिकारी, जनजातीय विकास स्मृृतिका नेगी सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App