कैंसर की स्क्रीनिंग टे्रनिंग

By: Oct 15th, 2019 12:20 am

हमीरपुर में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर्ज को प्रशिक्षण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया शुभारंभ

हमीरपुर –स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हमीरपुर में एनसीडी (गैर संचारी रोगों) जैसे हार्ट अटैक, हाइपर टेंशन, स्ट्रोक, शुगर, कैंसर की स्क्रीनिंग, इलाज, निदान व बचाव हेतु शुरू किए गए कार्यक्रम हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशावर्कर के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं का शुभारंभ किया गया है। जिला स्तरीय पहली प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डा. अर्चना सोनी ने बीएमओ टौणीदेवी डा. आरके अग्निहोत्री के सौजन्य से खंड टौणीदेवी में किया गया। इसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. रमेश रत्तू व जिला प्रशिक्षक डा. प्रिथी चौधरी व जिला जनशिक्षा एवं सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के सभी 168 से अधिक महिला व पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिन व 512 से अधिक आशा वर्कर के लिए पांच दिन की खंड बार प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।  इसी कड़ी में सोमवार को टौणीदेवी से आरंभ हुआ है। डा. सोनी ने बताया की कुल बीमारियों से मृत्यु में से गैर संचारी रोगों से 60 प्रतिशत मृत्यु तथा चार मुख्य कारण हार्ट डिजीज, स्ट्रोक व हायपरटेंशन से 45 प्रतिशत, गंभीर सांस रोगों से 22 प्रतिशत, कैंसर से 12 प्रतिशत व डायबिटीज से तीन प्रतिशत मौतें हो जाती हैं। 30 वर्ष से अधिक के व्यक्तिओं की 70 वर्ष तक एक चौथाई मौतें गैर संक्रामक रोगों के कारण हो जाती हैं।  नए खोले गए  हैल्थ  एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से हर हफ्ते स्क्रीनिंग कैंप लगेंगे। इसमें बॉडी मास इंडेक्स मापना, कमर मापना, बीपी जांचना, शूगर जांचना, बच्चेदानी के कैंसर, ब्रैस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाएगी। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने जहां सीएमओ हमीरपुर व अधिकारियों तथा प्रशिक्षकों का स्वागत किया वहीं इस प्रशिक्षण के हर पहलु के प्रबंधन व आयोजन हेतु बात रखी। हैल्थ एजुकेटर सुनील, स्वास्थ्य कार्यकर्ता विक्रम शुक्ला, उर्मिल, राज, अनिता, सुमन, बसला, अनु, तिलक, विजय, सुनील, राजेश, सुशीला, अनिता, अंजु, मीनाक्षी, रामचंद, उर्मिला, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App