कैंसर के साए में हिमाचल

By: Oct 11th, 2019 12:01 am

मोहाली में फोर्टिस कैंसर इंस्टीच्यूट की टीम का खुलासा

मंडी – रीजन में कैंसर की बीमारी के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज मोहाली स्थित फोर्टिस कैंसर इंस्टीच्यूट की टीम इसकी जानकारी देने मंडी पहुंची। फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के कंसलटेंट डा. विजय जगड़ इस मौके पर मौजूद रहे। आंकड़ों पर बात करते हुए डा. विजय जगड़ ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मर्दों को फेफड़ों का और महिलाओं को गर्भाशय का कैंसर ज्यादातर होता है। उन्होंने बताया कि हिमाचलियों में 95 फीसदी फेफड़ों का कैंसर और 70 फीसदी सिर और गर्दन का कैंसर स्मोकिंग की वजह से होता है। महिलाओं में जेनिटरी-यूरिनरी ट्रैक्ट और गैस्ट्रो-इंटेस्टाइन ट्रैक्ट जैसी कैंसर की किस्में ज्यादातर होती हैं। इसके अलावा महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर भी ज्यादातर होता है। दुनियाभर में बढ़ रही मृत्यु दर की सबसे बड़ी वजह कैंसर बना हुआ है। यह खतरे की घंटी पंजाब जैसे प्रदेश में बहुत तेजी से बढ़ रही है, जहां हर एक लाख लोगों में 90 व्यक्ति कैंसर से पीडि़त हैं, जो कि राष्ट्रीय स्तर की दर से भी ज्यादा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है अच्छी कैंसर केयर न मिल पाना। डा. विजय जगड़ ने कहा कि पंजाब के साथ-साथ हरियाणा और हिमाचल प्रदेश भी कैंसर की चपेट में हैं, जिसके लिए इस रीजन को अच्छी सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने बताया कि फोर्टिस कैंसर इंस्टीच्यूट इन तीनों राज्यों के बीचों-बीच स्थित है, इसलिए हम बेहतरीन हेल्थ सर्विसेज देने के लिए हमेशा तत्पर और तैयार हैं। फोर्टिस कैंसर इंस्टीच्यूट अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। इंस्टीच्यूट में रीजन की सबसे एडवांस्ड  इमेज गाइडेड रेडिएशन थैरेपी (आईजीआरटी) उपलब्ध है, जो मोशन-बेस्ड तकनीक इस्तेमाल करके ट्यूमर को खोजने में मदद करती है। इलाज में सूक्ष्मता होने से आसपास के स्वस्थ टिशू और अंगों को रेडिएशन का खतरा कम हो जाता है। छोटी से छोटी यानी सुई की नोक जैसी जगह पर रेडिएशन पहुंचाने की क्षमता की वजह से आईजीआरटी एक बेहतरीन उपचारात्मक उपकरण है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App