कैमरे लगे नहीं, बायोमीट्रिक मशीन की तैयारी

By: Oct 15th, 2019 12:01 am

अस्पतालों में सिरे नहीं चढ़ा प्रोजेक्ट, एमओ एसोसिएशन ने उठाया मामला

शिमला  – प्रदेश के अस्पतालों में अभी कैमरे नहीं लग पाए और बायोमीट्रिक मशीनें लगाने की तैयारी की जा रही है। मेडिकल आफिसर एसोसिएशन ने यह मामला प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया था, लेकिन अभी तक सभी अस्पतालों में कैमरे ही नहीं लग पाए हैं। गौर हो कि डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर यह मामला प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया गया था, लेकिन यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है। उधर, प्रदेश के सभी अस्पतालों में बायोमीट्रिक मशीनें लगाने की तैयारी की जा रही है। अभी चुनिंदा अस्पतालों में ही बायोमीट्रिक मशीनें लगाई गई हैं, जिसके बाद अन्य अस्पतालों में भी ये मशीनें लगाई जा रही हैं। क ई बार ऐसी शिकायतें ऐसी सामने आ रही हैं कि कई अस्पतालों में अस्पताल का स्टाफ फर्लो में रहता है। सबसे ज्यादा दिक्कत गांव के अस्पतालों में सामने आ रही है। जहां पर कई बार विभाग को भी यह मौखिक शिकायतें पेश आ रही हैं कि अस्पतालों में कई बार डाक्टर समय पर नहीं आते हैं। अब यह प्रोजेक्ट कब सिरे चढ़ता है, यह देखना है, जिसमें डाक्टर ही नहीं, बल्कि पैरामेडिकल स्टाफ की भी गायब रहने की चर्चा है। ऐसे में सभी अस्पतालों पर नजर रखने के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं है। इसे देखते हुए विभाग द्वारा यह कोशिश की जा रही है कि सभी अस्पतालों में बायोमीट्रिक मशीनें लगाई जाएं, जिस पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल अभी विभाग द्वारा यह देखा जा रहा है कि कितने अस्पतालों में इस व्यवस्था को जोड़ा जाए। यानी कि सबसे पहले आखिर कितने अस्पतालों में बायोमीट्रिक मशीनें लगाई जा सकती हैं। कई बार यह भी देखने में आया है कि कई बार तो मरीज़ों का काफी रश रहता है और डाक्टर अस्पताल की ओपीडी में देरी से पहुंचता है। हालांकि अभी लिखित शिकायत नहीं पहुंची है, लेकिन स्टाफ के गायब रहने की चर्चा जोरों पर है। इस पर विभाग ने जिला सीएमओं को ये भी निर्देश जारी किए हैं कि वे यह चैक करें कि अस्पतालों में समय पर स्टाफ पहुंच रहा है या नहीं, जिसकी रिपोर्ट प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को सौंपने के निर्देश हैं। उधर, अस्पतालों में कैमरे लगाने के प्रेजेक्ट पर एमओ संघ के सचिव  डा. पुष्पेंद्र का कहना है कि सभी अस्पतालों में कैमरे लगाने से अस्पतालों में तीमारदार और डाक्टर्ज के झगड़े की असली तस्वीर सामने आएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App