कोई दिक्कत है, तो प्रिंसीपल से बात करें

शिमला –स्कूल आपके परिवार जैसा है यदि किसी भी विषय से आप असंतुष्ट हैं तो आप सीधे आकर पिं्रसीपल से बात करें। विरोध के बारे में अपने बच्चों के सामने बात न करें। लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक समारोह में स्कूल की पिं्रसीपल ए निर्मला ने अभिभावकों से यह कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रार्थना का भाव सिखाएं, जिसमें शेयरिंग क ी भावना भी अहम है। बच्चे को पढ़ाई का बोझ डालना गलत है, जो स्कूल में पढ़ाया जा रहा है उसमें बच्चों को पूर्ण रूप से तैयार करने पर शिक्षक और प्रशासन काम कर रहे हैं। फिलहाल लोरेटो कॉन्वेंट तारा हाल स्कूल में नर्सरी और केजी की छात्राओं द्वारा वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सबसे पहले कार्यक्रम का आगाज वंदना प्रार्थना से किया इसके बाद पंजाबी नृत्य कविता पर अभिनय पीपीटी, इंजन नृत्य, योगा राजस्थानी नृत्य, गीत और छाता नृत्य किया गया। यह कार्यक्रम अभिभावकों को मंत्रमुग्ध करने वाला था। संबंधित शिक्षकों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास तथा अभिनय कौशल का विकास होता है। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य महोदय सिस्टर ए निर्मला की देखरेख में हुआ और सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं के कार्य को सराहा गया।