कोई मेल आईडी चेंज करने को कहे, तो…

By: Oct 29th, 2019 12:20 am

शिमला –प्रदेश में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देख साइबर क्राइम पुलिस ने सभी बैंकों को अलर्ट कर दिया है। साइबर क्राइम ब्रांच ने प्रदेश में संचालित सभी बैंक प्रबंधनों को पत्र लिख कर अलर्ट कर दिया है। बैंक प्रबंधनों को निर्देश दिए हैं कि यदि कोई उपभोक्ता खाते से संबंधित जानकारी लेने एवं मोबाइल नंबर बदलने सहित मेल आईडी बदलने के लिए आग्रह करता है तो उस व्यक्ति का पूरा ब्यौरा लेने को कहा है, ताकि कोई अनजान व्यक्ति खातेधारकों के साथ खिलवाड़ न कर सके। बैंकों में सोमवार से आगामी एक सप्ताह तक सतर्कता जागरूता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को राजधानी शिमला के अधिकांश बैंकों में कार्यक्रम का आगाज हुआ। प्रदेश साइबर पुलिस ने बैंक प्रबंधनों को अवगत करवाया कि अकसर नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले ऐसे लोग हैं जो बैंक उपभोक्ताओं से एटीएम कार्ड नंबर रिन्यू करने की बात करते हैं। ऐसे में उपभोक्ता उनके जाल में फंस जाते हैं। इसके साथ-साथ जो मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा होता है उसी नंबर पर फर्जी फोन करते हैं। साइबर क्राइम पुलिस ने बैंक प्रबंधनों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मोबाइल नंबर और मेल आईडी बदलने के आग्रह पर उनसे आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड सहित अन्य पहचान पत्रों की जांच भी करें। बताया गया कि हिमाचल में ऐसे कई केस आ रहे हैं। इसे निपटने के लिए पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले बाहरी राज्यों के लोग हैं। हाल ही में साइबर पुलिस ने 245 मोबाइल नंबरों की सूची विभिन्न राज्यों की सीआईडी को कार्रवाई के लिए भेज दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में साइबर अपराध को अंजाम देने वाले धोखेबाजों द्वारा आम जनमानस को इंटरनेट कॉल के जाली मोबाइल नंबर द्वारा कॉल की जा रही है। ऐसी काल जालसाजों द्वारा बैंक अधिकारी, कर्मचारी बनकर आम जनता से उनके बैंक खातों तथा डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड की डिटेल प्राप्त की जा रही है। जो आम जन इनकी इस काल से गुमराह होकर बैंक खाता डिटेल व पिन नंबर शेयर करने पर उनकी बैंक में धनराशि का गबन करने में सफल हो रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App