कोर्ट के आदेशों के बाद भी टाउन हाल में शिफ्ट नहीं हुए डिप्टी मेयर

शिमला –टाउन हाल नगर निगम को मिलने के बाद भी बाद भी विवादों में है। इन दिनों नगर निगम के डिप्टी मेयर का टाउन हाल में शिफ्ट न होना काफी चर्चाओं में है। पहले तो टाउन हाल के निर्णय का इंतजार किया जा रहा था। उसके बाद जब कोर्ट का फैसला निगम के हक में आया है तो ऐसे में डिप्टी मेयर का शिफ्ट न करना कहीं न कहीं खल रहा है। उप माहापौर का कमरा खाली करने के लिए उपायुक्त कार्यालय द्वारा पत्र भी भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक डिप्टी मेयर ने टाउन हाल में कमरा शिफ्ट नहीं किया है। बताया जा कि टाउन हाल में जो डिप्टी मेयर को जो कमरा दिया गया है वह छोटा है। ऐसे में वह उस कमरे में शिफ्ट करने में देरी कर रहे हैं। ऐसे में डिप्टी मेयर अभी भी पुराने कार्यालय में ही हैं। हालांकि जब उनसे इस विषय पर बात की जा रही है तो उनका जबाव यह आ रहा है कि जल्द ही उनका समान टाउन हाल में शिफ्ट किया जाना है। जैसे ही समान टाउन हाल में शिफ्ट किया जाएगा वह शिफ्ट हो जाएंगे। इसके साथ ही नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट ने भी कोर्ट के आदेश के अनुसार शिफ्ट कर लिया है। डिप्टी मेयर के शिफ्ट न करने से उनसे मिलने आने वाले लोगों को भी मुलाकात किए बिना वापस लौटना पड़ रहा है।