क्लास में ही चढ़ गया करवाचौथ का रंग

By: Oct 17th, 2019 12:30 am

एचपीयू के मॉडल स्कूल में टीचर्स को छात्राओं से मेहंदी लगवाना पड़ेगा महंगा

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मॉडल स्कूल में एक दिन पहले ही करवाचौथ का पर्व मनाया गया। यहां मॉडल स्कूल की शिक्षिकाएं स्कूल समय में छात्राओं से मेहंदी लगाती नजर आईं। हैरानी तो इस बात की है कि स्कूल में कोई मेहंदी प्रतियोगिता या कोई और कार्यक्रम तक आयोजित नहीं किया गया था। बावजूद इसके यहां शिक्षिकाएं छात्राओं से मेहंदी लगाती देखी गईं। करवाचौथ से पहले समरहिल के मॉडल स्कूल में करवाचौथ पर छात्राओं द्वारा मेहंदी लगाने के पीछे महिला शिक्षिकाओं की क्या मंशा थी, यह तो कह नहीं सकते, लेकिन शिक्षा के मंदिर में जहां छात्राएं पढ़ने आती हैं, उन्हें पढ़ाने की बजाय अभी से ही ऐसे रंग में ढालना कहीं न कहीं गलत भी साबित हो सकता है। मामला एचपीयू कुलपति तक पहुंच चुका है। फिलहाल मॉडल स्कूल में बुधवार को कुछ महिला टीचर्ज की ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसे देखकर लगता है कि स्कूल अब पढ़ाई-लिखाई से ज्यादा मौज-मस्ती और घरेलू कार्यों का मुख्य केंद्र बनता जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App