खनन करते सात टै्रक्टर पकड़े

शुक्कर खड्ड-भोटा में पुलिस ने दी दबिश, 56 हजार जुर्माना वसूला

हमीरपुर –भोटा के नजदीक व शुक्कर खड्ड में एसएचओ हमीरपुर की अगवाई में टीम ने खनन करते सात ट्रैक्टरों को दबोचा है और मौके पर ही उनसे 56 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से खननकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस को अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने खनन माफिया पर करारी चोट करने के लिए पहले एक टीम का गठन किया। एसएचओ हमीरपुर की अगवाई में टीम शुक्कर खड्ड में दबिश देने के लिए पहुंची। इसके साथ ही भोटा के पास नाका लगातार अवैध खनन सामग्री ले जाने वालों पर नजर रखी गई। पुलिस दल जैसे ही शुक्कर खड्ड में दबिश देने पहुंचा, खनन कर रहे वाहन मालिकों के होश उड़ गए। टीम ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया। इसके बाद सभी वाहनों के दस्तावेज चैक किए गए। बिना दस्तावेजों के अवैध खनन कर रहे वाहन मालिकों को सात से आठ हजार रुपए जुर्माना ठोंका गया है। वहीं, भोटा के पास पुलिस ने अवैध खनन ले जाती गाडि़यां पकड़ी हैं। ये लोग भी पुलिस को सामग्री ले जाने संबंधी एम फार्म नहीं दिखा सके। पुलिस ने मौके पर इनका चालान कर जुर्माना वसूला है। एसएचओ हमीरपुर  संजीव गौतम ने बताया कि भोटा व शुक्कर खड्ड में पुलिस ने सात वाहनों के चालान किए हैं। ये वाहन अवैध खनन कर रहे थे तथा कुछ खनन सामग्री ले जा रहे थे।