खनेरी अस्पताल की सड़क खुद बीमार

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

रामपुर बुशहर – चार जिलों को स्वास्थ सेवाएं मुहेया करवा रहे खनेरी अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क खुद बीमार है। करीब 100 मीटर की इस सड़क में इतने गड्ढे है कि मरीज के लिए ये गढ्ढे किसी आफत से कम नहीं है। गाड़ी हो या फिर एबुलेंस, इन गड्ढों में ऐसे हिचकोले खाती है कि मरीज के लिए ये 100 मीटर की सड़क को पार करना किसी मुसीबत से कम नहीं है। हैरानी इस बात की है कि अक्सर इस अस्पताल में सरकार के नुमाईदों सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी किसी न किसी कारण से आते रहते है। लेकिन इन गढ्ढो की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। ऐसे में इन गढ्ढो का आकार दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। हर कोई इन गढ्ढो के हिचकोलों से परेशान है। यहां आने वाले मरीजों के तीमारदार अक्सर सरकार व लोक निर्माण विभाग को कोसते रहते है। लोक निर्माण विभाग भी ये कह कर पल्ला झाड़ रहा है कि अस्पताल के भीतर की सड़क का कार्य अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जाएगा। ऐसे में जब तक अस्पताल प्रबंधन लोक निर्माण विभाग के पास पैसे जमा नहीं करता तब तक वह काम नहीं कर पाएगा। ये बात विभागीय तर्क से तो ठीक लगती है कि लेकिन आम आदमी के लिए ये बात गले नहीं उतरती। जब सड़क की देखरेख का काम लोक निर्माण विभाग ही करता है तो अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क को भी ठीक करने का जिम्मा विभाग द्वारा उठाना चाहिए। ऐसा ही हाल अस्पताल में कार्यरत डाक्टर कालोनी को जोड़ने वाली सड़क का है। डाक्टर कालोनी को जोड़ने वाली सड़क भी खस्ताहाल में है। जगह जगह गड्ढे ही गड्ढे है। जिसे देखकर ये तय करना मुश्किल हो जाता है कि सड़क है या गढ्ढे। लोक निर्माण विभाग का इन दोनों सड़को को दुरूस्त करने का अपना ही तर्क है। लेकिन स्वास्थ सेवाओं से जुड़ी अहम सड़कों को लोक निर्माण विभाग अपने तर्क से पूरी तरह नजरअंदाज कर रहा है। जो आम आदमी पर भारी पड़ रही है।

राजनीतिक नुमाइंदों पर फूट सकता है लोगों का गुस्सा

लोक निर्माण विभाग का इन दोनों सड़कों को दुरूस्त करने का अपना तर्क है। लेकिन जिस तरह से काफी लंबे समय से ये दोनों सड़कों को ठीक नहीं किया जा रहा वह आम आदमी की नजरों में खूब अखर रहा है। हर दिन खनेरी अस्पताल में 800 से अधिक लोग पहुंचते है। जिन्हें इस बात से मतलब है कि अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क दुरूस्त होनी चाहिए। लेकिन ऐसा न होने से हर कोई सरकार को कोस रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App