खुद के अपहरण की साजिश पड़ी महंगी

कुल्लू –अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए जिला मुख्यालय कुल्लू आई दो नाबालिग युवतियों ने अगवा करने की साजिश रच डाली। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवतियों को बरामद कर लिया। घटना इस तरह हुई कि दो नाबालिग युवतियां घर से दशहरा उत्सव देखने के लिए आईं, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचीं। बाद में युवतियों ने फोन के माध्यम से परिवार को सूचित किया कि उन्हें अगवा कर लिया गया है। अगवा करने की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत पुलिस के पास पहुंचे व पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मामले को साइबर सैल को सौंप दिया गया। साइबर सेल द्वारा दशहरा उत्सव में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। वहीं मोबाइल लोकेशन को भी ट्रेस करना शुरू कर दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मध्य रात्रि करीब पौने तीन बजे दोनों युवतियों को शास्त्री नगर में बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि युवतियों से की गई पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि उन्हें दशहरा घूमने के लिए पूरा दिन-रात परिवार के लोग अनुमति नहीं देंगे इसलिए उन्होंने अगवा करने की साजिश रची।