गंभरपुल के कंडला से स्टोन क्रशर को किया जाए बंद

गंभरपुल, रामपुर, कायरा, लुन, के ग्रमीणों ने डीसी सोलन से लगाई गुहार

सुबाथू –छावनी परिषद सुबाथू के साथ लगते गंभरपुल के कंडला गांव में लगा स्टोन क्रेशर वहां रह रहे ग्रमीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। रामपुर व उसके आसपास के ग्राम निवासियों की माने तो स्टोन क्रेशर की तेज आवाज व वहां से उठ रही भारी भरकंप धूल लोगों सहित स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए रोज की परेशानी बन गई है। इस स्टोन क्रेशर को बंद करने के लिए गांव के ग्रमीणों ने अब डीसी सोलन से गुहार लगाई है। बुधवार को गांव के ग्रमीणों ने अपना लिखित शिकायत पत्र डीसी सोलन के कार्यालय में भी दिया है। चार से पांच गांव के करीब 51 ग्रमीणों ने अपने हस्ताक्षर वाले शिकायत पत्र के माध्यम से डीसी सोलन को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाते हुए कहा है की इससे पहले भी फरबरी माह में ग्रमीणों ने इस समस्या का एक पत्र एडीएम सोलन को भी दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक उसपर भी कोई खास कार्रवाई नहीं हुई है। गांव के विकास कुमार, संत राम, प्रेम चंद, पवन शर्मा, कमला देवी, अनीता देवी, मीरा देवी, हीना देवी सहित अन्य ग्रमीणों ने डीसी सोलन को स्टोन क्रेशर से हो रही परेशानियों से अवगत करवाते हुए कहा है की इस क्रेशर से बहुत ज्याद धवनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, क्रेशर से उठ रही धूल से लोगों, बच्चों सहित पेड़ पौधों व लोगों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। ग्रमीणों ने डीसी सोलन से विनम्र निवेदन करते हुए इस शिकायत पत्र पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। वहीं ग्राम पंचायत बुघार कनैता के उपप्रधान किशोरी लाल ने बताया की ग्रमीणों की यह शिकायत हमारी जानकारी में है। इस क्रेशर से लोगों सहित बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है ।