गगरेट में धरा सट्टेबाज

एक के दस रुपए बनाने का सब्जबाग दिखाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

गगरेट-लोगों को एक रुपए के दस रुपए बनाने के सब्जबाग दिखाकर दड़े सट्टे का कारोबार करने के आरोप में गगरेट पुलिस ने एक व्यक्ति को बारह सौ तीस रुपये नकद व दड़े सट्टे की पर्चियों सहित रंगे हाथों दबोचा है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार रात्रि गगरेट पुलिस थाना के एएसआई रमेश चंद गगरेट कस्बे में गश्त पर थे तो उन्हें चाय की दुकान की आड़ में दड़े सट्टे का कारोबार करने की गुप्त सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर होशियारपुर रोड स्थित चाय की दुकान पर जब उन्होंने दबिश दी तो वहां से बारह सौ तीस रुपए की दड़े सट्टे की पर्चियां और नकदी बरामद की। गौरतलब है कि दड़ा सट्टा की गिरफ्त में गरीब लोग फंसे हुए हैं जो कि दिहाड़ी लगाकर अपना व परिवार का पेट पाल रहे हैं लेकिन कुछ लोग इन्हें एक रुपए के दस रुपए बनाने का लालच देकर उनके खून पसीने की कमाई को खाने में लगे हैं। सूत्रों की माने तो गगरेट क्षेत्र में ही रोजाना हजारों रुपए दड़ा-सट्टा पर लगाया गया है। काफी दिनों बाद क्षेत्र में दड़ा सट्टा का मामला पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने इस बावत दुकानदार मनोहर लाल के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।