गड्ढों में तबदील हुआ शिगला-शनेरी सड़क

वाहनों का गुजरना हुआ मुश्किल; ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही परेशानी, सड़क मार्ग के जल्द मरम्मत की उठाई मांग

रामपुर बुशहर –रामपुर उपमंडल का शिंगला-शनेरी-शरन सड़क मार्ग लंबे समय से बदहाल पड़ा हुआ है। मौजूदा समय में इस मार्ग का करीब दस किलोमीटर का दायरा गड्ढों में तबदील हो चुका है। जिसके चलते इस मार्ग से रोजाना गुजरने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस बारे लोक निर्माण विभाग को भी अवगत करवा चुके है, लेकिन अभी तक विभाग सड़क मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष जाहीर किया है। स्थानीय निवासी पवन जोकट्टा, जवाहर लाल, बबलू, संजीव, केसर सिंह, तुलसीदास, लेख राज, पंकज, टिक्कम सिंह, चंद्र सिंह, शिशुपाल, कपिल और राजेंद्र ने कहा कि शिगला-शनेरी-शरन मार्ग से उपमंडल की शिंगला, लालसा और डंसा समेत तीन पंचायते लाभान्वित होती है। रोजाना इस मार्ग से विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी, स्कूली बच्चे और ग्रामीणों का रामपुर आना जाना रहता है, लेकिन मार्ग की खस्ता हालत के चलते काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। विशेषकर मरीजों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वहीं इस सड़क मार्ग में जगह जगह बने गड्ढांे के चलते वाहन मालिकों भी खासी परेशनियां उठानी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि वे इस बारे लोक निर्माण विभाग को भी अवगत करवा चुके है, लेकिन अभी तक विभाग ने इस मार्ग की सुध नही ली है। जिसका खामिआजा आए दिन आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से सड़क मार्ग की दयनीय स्थिति को जल्द सुधारने की मांग की है, ताकि लोगों और अधिक परेशानी न उठानी पड़े। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि यदि विभाग अभी भी उनकी समस्या हल नही करता है तो वे विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल देगें।