गरली में बेटे की अंतिम विदाई पर हर आंख नम

नौसैनिक अभिषेक का दो दिन पहले गोवा में सीने में दर्द के कारण हुआ था निधन

गरली – सीने में दर्द से मृत्यु के बाद शुक्रवार को गरली के जवान को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। बता दें कि इंडियन नेवी में तैनात गरली के निकटवर्ती गांव बणी मट उमरा के अभिषेक राणा (22) का बुधवार को सीने मे दर्द के चलते निधन हो गया था। शुक्रवार सुबह तिरंगे में लिपटा अभिषेक राणा का पार्थिव शरीर ज्यों ही गरली के गांव बणी पहुंचा, तो लोगों की आखें नम हो गईं। अभिषेक अभी अविवाहित था। अभिषेक के पिता वीरेंद्र राणा खुद भी भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बाताया कि अभिषेक गोवा में तैनात था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर आया था। अभी 27 सितंबर को घर पर उसका जन्मदिन मनाया गया था, जबकि 28 सितंबर को ही वह गोवा के लिए रवाना हुआ था। अभिषेक का शव लेकर पहुंचे उसके साथियों संजय कुमार व योगेश यादव ने बताया कि अभिषेक राणा को दो अक्तूबर शाम करीब आठ बजे सीने में तेज दर्द उठा और उसे अस्पताल ले जाया गय, जहां रात करीब 12 बजे उसकी सांसें बंद हो गईं। वहीं, शुक्रवार को योल से पहुंचे सेना के जवानों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए अभिषेक को अंतिम विदाई दी। अभिषेक को मुखाग्नि उसके छोटे भाई अदित्य राणा ने दी। कामगार कल्याण बोर्ड के पूर्व वाइस चेयरमैन सुरिंद्र मनकोटिया सहित सैकड़ों लोगों को अभिषेक के अंतिम विदाई दी।