गिरने की कगार पर धायला स्कूल की बिल्डिंग

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

चंडी –कृष्णगढ़ की ग्राम पंचायत घरशी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धायला में स्कूल की बिल्डिंग की दशा इतनी खराब है कि यह बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है। स्कूल की बिल्डिंग में जगह-जगह दरारें पड़ी हुई हैं। स्कूल के अध्यापकों ने बताया कि बिल्डिंग की दुर्दशा को देखते हुए बच्चों को बाहर ही बैठाना पड़ता है। स्कूल में पर्याप्त कमरे न होने के कारण बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 25 सितंबर 2019 को शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जब स्कूल की इंस्पेक्शन में आए तो उन्होंने भी इस विषय पर उचित कदम उठाने के निर्देश स्कूल को दिए। इस विषय के बारे में स्थानीय ग्राम पंचायत घरशी के प्रधान इंद्र सेन ठाकुर को अवगत करवा दिया गया है। स्थानीय पंचायत के प्रधान इंद्रसेन ठाकुर ने बताया कि जुलाई 2018 से पहले डिप्टी डायरेक्टर उच्च शिक्षा और नायाब तहसीलदार कृष्णगढ़ भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धायला का दौरा कर चुके हंै। जुलाई 2018 में उपायुक्त सोलन ने इस स्कूल का दौरा किया व उनके साथ कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग व नायाब तहसीलदार कृष्णगढ़ भी थे, उपायुक्त महोदय ने मौके पर ही लोक निर्माण को आदेश जारी किए की इस बिल्डिंग के डिस्मेंटल के कागजात तैयार किए जाए व नए भवन का भी नक्शा बनाया जाए, ताकि इस जगह नए भवन का निर्माण करवाया जाए, परंतु आज तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। प्रधान ने  बताया कि इस बाबत उपायुक्त सोलन से भी मुलाकात की गई, उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे आठ से दस दिनों के अंदर इस स्कूल का दौरा करेंगे व साथ में संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी साथ लेकर के आएंगे, ताकि इस भवन को डिस्मेंटल घोषित किया जा सके व इस जगह नए भवन का निर्माण करवाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App