गिरफ्तारी से पहले ही वार्ड सिस्टर गायब

हमीरपुर के बहुचर्चित स्टाफ नर्स आत्महत्या प्रकरण में पुलिस को तलाश

हमीरपुर – डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज की स्टाफ नर्स आत्महत्या मामले में सस्पेक्टेड सीनियर वार्ड सिस्टर अंडर ग्राउंड हो गई है। पुलिस द्वारा अरेस्ट करने से पहले ही वह गायब हो गई। पुलिस ने उसकी तलाश में संभावित जगहों पर दबिश दी है, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बताया जा रहा है कि अंडर ग्राउंड हुई सीनियर वार्ड सिस्टर ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिता दायर कर दी है। अग्रिम जमानत की याचिका पर 14 अक्तूबर, 2019 को फैसला आएगा। पुलिस संभावित आरोपी की जगह-जगह तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस को अभी तक कामयाबी हाथ नहीं लगी है। वहीं, मेडिकल कालेज प्रबंधन ने अपने स्तर पर जांच तेज कर दी है। बीते बुधवार को वार्ड सिस्टर सहित अन्य स्टाफ नर्सों से पूछताछ की गई है। मृतका व सस्पेक्टेड सीनियर वार्ड सिस्टर के व्यवहार को लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि मेडिकल कालेज की स्टाफ नर्स मोनिका कनोरिया (33) ने अपने किराए के मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस को मृतका का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने मौत का कारण सीनियर की प्रताड़ना को बताया है। मोनिका के शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने भी हमीरपुर में डेढ़ घंटा चक्का जाम किया था। लगातार मृतका को न्याय दिए जाने की मांग की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में करीब 10 नर्सों, वार्ड सिस्टर्ज से पूछताछ की है। पुलिस सस्पेकटेड को हिरासत में लेने ही वाली थी कि उसने गायब होकर अग्रिम जमानत की याचिका कोर्ट में दायर कर दी। इस याचिका पर फैसला 14 अक्तूबर को आएगा। फैसले के बाद ही आगामी कार्रवाई होगी।