गुटकर में धूल से मिली राहत

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा, लालजी बीएड कालेज के बाहर एनएच पर हुई टायरिंग

गागल – खराब सड़क पर पड़े गड्ढों और धूल के उड़ते गुब्बार से अब गुटकरवासियों को राहत मिल गई है। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा उठाए गए स्थानीय निवासियों के इस मुद्दे पर प्रशासन द्वारा संज्ञान लिए जाने पर एनएचएआई को तुरंत इस स्थान पर टायरिंग करके लोगों की परेशानी का निदान करने के निर्देश दिए, जिसके फलस्वरूप विभाग ने यहां टायरिंग करके बड़े समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर दिया है। स्थानीय यामाहा शोरूम के मालिक नवीन चंदेल ने बताया कि उन्होंने कई बार विभाग ओर प्रशासन से धूल की समस्या की शिकायत की थी। मगर कोई परवाह नहीं करता था, लेकिन ्र‘दिव्य हिमाचल’ ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, जिसके फलस्वरूप प्रशासन का डंडा चलते ही एनएचएआई ने सड़क के इस भाग में टायरिंग करके दमघोटू धूल-मिट्टी से निजात दिला दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App