गुणात्मक शिक्षा में हिमाचल पिछड़ा

By: Oct 4th, 2019 12:01 am

नीति आयोग की सर्वे रिपोर्ट में 20 राज्यों में मिला नौवां स्थान, केरल नंबर वन पॉजिशन पर

शिमला – हिमाचल सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता में एक बार फिर से पिछड़ गया है। 20 राज्यों में हिमाचल गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में नौवें स्थान पर रहा है, जबकि पहला स्थान केरल ने झटका है। वहीं दूसरा स्थान राजस्थान और तीसरा कर्नाटक ने क्वालिटी एजुकेशन के सभी वर्गों में हासिल किया है। दरअसल नीति आयोग की 2016 – 2017 की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। ताजूब है कि  हिमाचल में इतने सालों से केंद्र सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर कार्य कर रही है। वहीं करोड़ों का बजट भी खर्च किया जा रहा है, बावजूद इसके नीति आयोग के सर्वे में हिमाचल इतने पीछे इस बार रहा है। बता दें कि हिमाचल को शिक्षा के क्षेत्र में देश का दूसरा सबसे साक्षर राज्य भी माना जाता है। ऐसे में इस बार नीति आयोग की रिपोर्ट में हिमाचल का इतना पिछड़ना शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है। हिमाचल में गुणात्मक शिक्षा देने का स्तर मात्र 56 फीसदी के करीब है, जबकि केरल में यहां आंकड़ा 76.6 फीसदी है। नीति आयोग की ओर से स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स जारी किया है, जिसमें 20 राज्यों की स्टडी की गई है। इसमें 20 राज्यों में क्वालिटी एजुकेशन में हिमाचल नौवें स्थान पर ही आ पाया है। हिमाचल के ओवरआल परफार्मेंस रैंक में भी गिरावट आई है। वर्ष 2015-16 में ओवरऑल परफार्मेंस रैंक की प्रतिशतता 58.1 थी और वर्ष 2017 में मात्र 62.0 पर ही हिमाचल की परफार्मेंस पहुंच पाई है। भले ही शिक्षा की गुणवत्ता में हिमाचल दूसरे राज्यों से काफी पीछे रहा हो, लेकिन वोकेशनल स्टडी में देश भर में हिमाचल अव्वल रहा है। उधर, आशीष कोहली निदेशक राज्य परियोजना निदेशालय ने बताया कि नीति आयोग के सर्वे में भले ही हिमाचल शिक्षा की गुणवत्ता में कुछ पायदान पिछड़ा हो, लेकिन वोकेशनल में देश भर में नंबर वन रहा है। हालांकि शिक्षा की गुणवत्ता में हिमाचल का इतना पिछड़ना चिंतनीय है, आगे प्रयास किया जाएगा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार किया जा सकें।

इन प्रदेशों का यह स्थान

नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा में गुणवत्ता युक्त कार्य करने में केरल पहले, राजस्थान दूसरे, कर्नाटक तीसरे, आंध्रप्रदेश चौथे, गुजरात पांचवें, आसाम छठे, महाराष्ट्र सातवें, तमिलनाडू आठवें और हिमाचल नौवें स्थान पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App