गुरदासपुर से पकड़े पंजाब के कबूतरबाज

ठाकुरद्वारा –इंदौरा थाना की पुलिस ने कई महीनों से पुलिस की नजरों से बचकर रह रहे और इंदौरा के कुड़साई गांव के एक युवक के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारने वाले दो कबूतरबाज को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी नूरपुर डाक्टर साहिल अरोड़ा ने बताया  कि थाना  इंदौरा के अंतर्गत पड़ते गांव कुड़सां निवासी सागर ने 16 सितंबर, 2018 को पुलिस थाना इंदौरा में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि अरुण शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी गृह संख्या 174/16 स्थित कृष्णा नगर गुरदासपुर (पंजाब) व विकास कुमार पुत्र विक्टर, निवासी गुरदासपुर स्थित बरंडा (पंजाब ) जो कि उनसे मिले थे और उन्होंने उससे कहा था कि उनकी विदेशी कंपनियों के साथ अच्छी पकड़ है और वे लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं और वहां पर नौकरी भी दिलवाते हैं। मैंने भी उनके झांसे में आकर उनको विदेश में जाने के लिए दो लाख रुपए दे दिए और काफी समय होने पर मुझे न तो उन्होंने विदेश भेजा और न ही मेरे दो लाख रुपए वापस किए।  बुधवार रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर थाना इंदौरा के सहायक उपनिरीक्षक मनजीत सिंह मनकोटिया की अगवाई में ठीक गठित करके पंजाब के गुरदासपुर में सूचना के आधार पर बताई गई जगह में दबिश दी और देर रात  इंदौरा पुलिस ने  दोनों आरोपियों को धर दबोचा और दोनों को गिरफ्तार करके थाना इंदौरा की हवालात में बंद किया, जिन्हें गुरुवार को इंदौरा कोर्ट में पेश किया जाएगा।