गुरु नानक मिशन स्कूल की पांच छात्राएं खेलेंगी नेशनल

By: Oct 15th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब -पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की पांच छात्रा खिलाड़ी बॉस्केटबाल में हिमाचल की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल लेवल पर खेलेगी। बिलासपुर में संपन्न हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर की टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन के बूते इन छात्रा खिलाडि़यों का नेशनल के लिए चयन हुआ है। स्कूल के निदेशक बीएस सैणी और प्रधानाचार्या देविंद्र कौर साहनी ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 10 से 12 अक्तूबर तक बिलासपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुई, जिसमें सिरमौर की टीम ने बॉस्केटबाल की ट्रॉफी अपने नाम की। इस टीम ने मिशन स्कूल पांच छात्राएं वंशिका निराला, गगनप्रीत कौर, सुखप्रीत कौर, अवनीत कौर और अरनवी विजू शामिल रही। उक्त प्रतियोगिता में सिरमौर की बॉस्केटबॉल टीम ने सेमीफाइनल में कांगड़ा को 57-22 से तथा फाइनल में ऊना को 49-19 से पराजित किया। उसके बाद टीम का मुकाबला खेल छात्रावास के साथ हुआ, जिसमें सिरमौर की टीम ने 67-50 से जीत दर्ज कर स्टेट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। प्रधानाचार्या ने छात्रा खिलाडि़यों और कोच गुरनाम सिंह को बधाई दी है तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए खूब मेहनत करने को कहा। इस दौरान स्कूल का अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App