गोंदपुर बनेहड़ा में जुटे 305 नन्हे वैज्ञानिक

By: Oct 15th, 2019 12:28 am

विज्ञान मेले में 68 स्कूलों के छात्र दिखाएंगे दम, विधायक राजेश ठाकुर ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

दौलतपुर चौक –क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोंदपुर बनेहड़ा में सोमवार को तीन दिवसीय बाल विज्ञान मेले का आगाज स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर ने द्वारा किया गया। उन्होंने मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य असीम धीमान के संग कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात स्थानीय स्कूल की छात्राओं द्वारा वंदेमातरम प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि राजेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान के बिना जीवन संभव नही है। विज्ञान की सहायता से जीवन की ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे देशभक्त बने, अध्यापक बच्चों पर मेहनत करें और उनमें कोई भी कमी न रहने दे। अध्यापक गुरु की संज्ञा में आते है। अतः अध्यापकों का सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए। मुख्यातिथि विधायक राजेश ठाकुर ने इस मौके पर गोंदपुर बनेहड़ा स्कूल के लिए नन्हें विज्ञानिकों के प्रोत्साहन के लिए 11 हजार की राशि प्रदान की। गौर रहे इस विज्ञान मेले में 68 विद्यालयों के 305 बाल वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं। मेले में विज्ञान प्रश्नोत्तरी, वैज्ञानिक क्रियाकलाप, विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, सर्वे रिपोर्ट, स्किट, गणित ओलंपियाड सहित अन्य वैज्ञानिक गतिविधियों में अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर राममूर्ति शर्मा, प्रमोद ठाकुर, संजय, सुरजीत सिंह, नंद किशोर, राजेश परमार, विज्ञान पर्यवेक्षक संदीप कटवाल, एसएमसी प्रधान राकेश कुमार, प्रिंसीपल कृष्ण कुमार शर्मा, अजय शर्मा, केडी शर्मा, मदन कुमार, अनिल बक्शी, अमर सिंह, दिलवाग सिंह, राजेश कुमार, मुख्य अध्यापक नरेश शर्मा, सतीश परमार, स्कूल प्रवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष संजीव पराशर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कौंडल, महासचिव शशि सैणी, विज्ञान अध्यापक संघ के जिला प्रधान चंद्रकेश धीमान, महासचिव विपन सोहल, राज्य उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, सुरेश कुमार, कल्पना सैणी, अजोय कुमार, अशोक कुमार, संजीव कुमार, सतिंद्र कौशल, बरजिंद्र, चंद्रेश, हरदीप, निशा, रामपाल खट्टा, राजिंद्रपाल, सुरिंद्र कौंडल, अजय अहलूवालिया, बलवीर मनकोटिया, विक्रम सैणी, स्थानीय विद्यालय के शिक्षक सूर्य किरण, वासुदेव ठाकुर, अजय शर्मा, गुरपाल सिंह, संजीव राजन, रविंद्र कुमार, राजन शर्मा, इकवाल खान, दीपिका ठाकुर, सतीश मिन्हास, रविंद्र कुमार, सुनील कुमार, पूनम कुमारी, उर्वशी, रेखा, संदीप कुमार व अधीक्षक जयदेव सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App