गोहर में खुला फिटनेस सेंटर

By: Oct 13th, 2019 12:20 am

व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने रिबन काट किया शुभारंभ

गोहर-गोहर क्षेत्र के लोगों की पिछले कई वर्षों से चली आ रही मांग शुक्रवार को पूर्ण हो गई। कांढा रोड गोहर (नजदीक सीडी को-आपरेटिव सोसायटी ब्रांच) पर मोनू एंड मीती फिटनेस जिम का दर्जनों लोगों की मौजूदगी में विधिवत शुभारंभ हुआ। व्यापार मंडल गोहर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि  जिम का रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ  किया। इससे पूर्व जिम के संचालक मीती सेन ने मुख्यातिथि को हिमाचली टोपी से सम्मानित किया। इस मौके पर व्यापार मंडल के उपप्रधान जगजीवन सिंह नामधारी (बांका), मुख्य सलाहकार सुरेश मल्होत्रा, हरमेश शर्मा, अजय सोनी, चमन लाल कपूर, चमन ठाकुर, गुड्डू कपूर, रतन लाल, मनोज शर्मा, हरीश शर्मा, शालु राणा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। जिम के संचालक मीती सेन का कहना है कि उपमंडल मुख्यालय गोहर में पिछले कई वर्षों से जिम को लेकर लोगों की मांग चली आ रही थी। लिहाजा उन्होंने गोहर क्षेत्र के लोगों की मांग पर गौर करते हुए मुख्य बाजार में ‘मोनू एंड मीती फिटनेस जिम’ के नाम से इसकी शुरुआत की है। गोहर क्षेत्र के सेवानिवृत्त कर्नल टीएस शर्मा, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता केके कश्यप, गोहर ब्लॉक रजिस्टर्ड डीलर सोसायटी के अध्यक्ष हंसपाल सिंह, गोहर ब्लॉक उपप्रधान संघ के अध्यक्ष ज्ञान चंद चौहान, केमिस्ट एसोसिएशन गोहर के अध्यक्ष सुरेश मल्होत्रा, व्यापार मंडल गोहर के कोषाध्यक्ष तुलसी राम ठाकुर (वाइन कांट्रेक्टर) सहित अन्य कई लोगों ने मीती सेन को गोहर मंे जिम खोलने पर बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App