घुमारवीं अस्पताल में चकाचक रखो सफाई

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

घुमारवीं -पच्छाद विधानसभा उपचुनाव को सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन कर घुमारवीं पहुंचे विधायक राजेंद्र गर्ग गुरुवार को एक बार फिर एक्शन में दिखे। विधायक राजेंद्र गर्ग ने गुरुवार सुबह ही सिविल अस्पताल घुमारवीं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वार्डों में दाखिल मरीजों का हाल-चाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। उन्होंने मरीजों को आने वाली दिक्कतों तथा अस्पताल से मिलने वाली दवाइयों की जानकारी भी ली। औचक निरीक्षण के दौरान विधायक राजेंद्र गर्ग अस्पताल परिसर व मरीजों के वार्डों की साफ-सफाई पर सख्त दिखे। विधायक ने अस्पताल कर्मियों को आदेश दिए कि साफ-सफाई में कोताही न बरतें। साफ-सफाई में हल्की चूक भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने हर वार्ड में जाकर साफ-सफाई व वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसमें खामी होने पर उन्होंने इसे सुधारने के निर्देश भी दिए। इससे घुमारवीं सिविल अस्पताल परिसर व मरीजों के वार्ड चकाचक रहे। घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग की चुनावी ड्यूटी पच्छाद विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में लगी थी। कई दिनों के बाद विधायक बुधवार देर रात को घुमारवीं पहुंचे थे। गुरुवार सुबह ही विधायक ने सिविल अस्पताल घुमारवीं का औचक निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं जांची। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों व कर्मियों को साफ-सफाई में कोई भी कोताही न बरतने के निर्देश दिए। श्री गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में स्वच्छता अभियान चला रखा है। साफ-सफाई रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। लिहाजा, स्वच्छता पर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों का कुशलक्षेम भी जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार में बीमार होने पर कोई भी व्यक्ति बिना इलाज के नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री रहे जगत प्रकाश नड्डा की आयुष्मान योजना से आम आदमी को बीमार होने पर लाभ मिल रहा है। इससे आम आदमी को  स्वास्थ्य का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इसी काम को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जो इस योजना के तहत हिमाचल में कवर नहीं हुए हैं, उन्हें हिम केयर योजना से कवर किया। इससे गरीब से गरीब व्यक्ति और जो बड़ी आय वाले लोग हैं, उनको भी अगर स्वस्थ का लाभ लेना हो, तो वे हिमकेयर योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। श्री गर्ग ने कहा कि कई बार गरीब वर्ग से संबंध रखने वाला व्यक्ति बीमारी की चपेट में आ जाता है। पैसे के अभाव के कारण अपना इलाज करवाने में उसको मुश्किल आती है और वह अपनी बीमारी को छिपाता है। प्रधानमंत्री ने देश और प्रदेश में इस पीड़ा को समझा और आयुष्मान भारत योजना तथा हिमकेयर योजना हिमाचल प्रदेश में लागू की।इसका लाभ देश के करोड़ों लोग उठा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App