घुमारवीं में बैरिकेड्स करेंगे ट्रैफिक कंट्रोल

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

पुलिस ने पांच स्थानाें पर लगाए बैरिकेड्स, वाहनों की स्पीड पर लगेगी लगाम, रोड क्रॉस करने में होगी आसान

घुमारवीं –हिचकोले खा रही घुमारवीं की ट्रैफिक को बैरिकेड्स कंट्रोल करेंगे। शहर में ट्रैफिक को कंट्रोल रखने तथा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने शहर में पांच स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए हैं। जिनमें घुमारवीं शहर के गांधी चौक, सिविल अस्पताल घुमारवीं के समीप, दकड़ी चौक, आईपीएच चौक तथा बस स्टैंड से बाहर जाने वाले सड़क के बाहर एनएच शामिल हैं। इससे वाहनों की स्पीड भी कंट्रोल होगी तथा वाहनों को क्रॉस करने में सुविधा होगी। तथा वाहनों की तेज रफ्तारी से होने वाले हादसों का भय भी कम होगा। खास बात यह है कि इन बैरिकेड्स को पुलिस नाके के दौरान भी इस्तेमाल करेगी। घुमारवीं शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए शहर में जगह-जगह पर बैरिकेड्स लगाए हैं। जिससे वाहनों की स्पीड कंट्रोल भी होगी तथा हादसों का खतरा भी कम होगा। घुमारवीं पुलिस ने मंगलवार को जगह-जगह बैरिकेट्स लगा दिए हैं। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं में प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है। शहर होने के कारण यहां पर लोगों का भी काफी भीड़-भड़ाका रहता है। एनएच पर कई वाहन चालक वाहनों को काफी स्पीड से दौड़ाते हैं। शहर में युवा बाइकों को तेज रफ्तार से दौड़ाते हैं। वाहनों की ओवरस्पीड के कारण लोगों को सड़क क्रॉस करना मुश्किल हो जाता है। वाहनों की तेज स्पीड के कारण यहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं। जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं। शहर में वाहनों की ओवरस्पीड कम करने के लिए घुमारवीं पुलिस ने पांच स्थानों पर बैरिकेट्स स्थापित किए हैं। इससे जहां वाहनों की स्पीड भी कम होगी, वहीं हादसों का डर भी नहीं रहेगा। पुलिस ने इससे पहले शिमला-धर्मशाला -103 पर घुमारवीं सिविल अस्पताल के सामने पहले भी बैरिकेड्स लगा रखे हैं। जिनके बेहतरीन परिणाम आने के बाद पुलिस ने घुमारवीं शहर के पांच स्थानों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं। बताते चलें कि घुमारवीं में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है। वाहनों की तेज रफ्तारी के कारण यहां पर कई बार ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है। हालांकि पुलिस ने यहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई है। लेकिन, बावजूद इसके वाहनों की तेज रफ्तारी के कारण हर समय हादसों का भय लगा रहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App