घोटाले के बाद सचिव के घर का घेराव

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

कृषि सहकारी सभा दियोली के खिलाफ जोरदार नारेबाजी, पौने 12 करोड़ के फ्रॉड को लेकर खौला लोगों का खून

गगरेट -कृषि सहकारी सभा दियोली में हुए ग्यारह करोड़ सत्तर लाख रुपए के महा घोटाले के बाद पाई-पाई को मोहताज हुए कृषि सहकारी सभा के सदस्यों का गुस्सा रविवार को लावा बनकर फूटा। सभा के आम ईजलास में एकत्रित हुए सभा सदस्य अपने खून पसीने की कमाई को यूं लुटता देख इस कद्र आक्रोशित हुए कि सभा सदस्यों ने इस महा घोटाले के लिए जिम्मेदार ठहराए जा रहे सभा सचिव के घर का घेराव कर उग्र नारेबाजी की। सभा सदस्यों ने सहकारिता विभाग से भी मांग की कि इस मामले की जांच शीघ्र निपटा कर इस घोटाले के लिए दोषी लोगों की संपत्ति कुर्क कर पैसे की रिकवरी की जाए। कृषि सहकारी सभा दियोली में उजागर हुए इस महा घोटाले के बाद सैकड़ों लोगों की जीवन भर की जमा पूंजी लुट गई है, जिन लोगों ने इस सभा में पैसे जमा करवाए थे उन्हें अब मांगने पर फूटी कौड़ी तक नहीं मिल रही है। सहकारिता विभाग ने भी इस घोटाले की जांच पूरी होने के तक सभा में लेन-देन पर रोक लगा दी है। ऐसे में जिन लोगों ने जरूरत पड़ने पर यहां सुरक्षित समझ कर पैसा जमा किया था उन्हें अब पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। कई लोगों को अब अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए पैसा चाहिए, तो कई लोगों को बेटी के हाथ पीले करने के लिए पैसा चाहिए। हालांकि जिस कछुआ गति से इस महा घोटाले की जांच चल रही है उसके चलते इस महा घोटाले का पटाक्षेप में होने में कई साल लग सकते हैं। यही वजह है कि अब लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है।

मामले की जांच में तेजी लाने की गुहार

रविवार को सभा कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए सभा सदस्यों को जब कोई हल निकलता नजर नहीं आया, तो उन्होंने सभा सचिव के घर का रुख कर लिया और सभा सचिव के घर का घेराव कर खूब हंगामा किया। सभा के प्रधान सुरेंद्र सिंह का कहना है कि सभा सदस्यों के सब्र का बांध टूटने लगा है। इसी के चलते उन्होंने रविवार को निलंबित सभा सचिव के घर का घेराव किया। उन्होंने सहकारिता विभाग से भी इस मामले की जांच में तेजी लाने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App