चंडीगढ़ में सांसद के खिलाफ लगे नारे

अनुबंध कर्मियों ने नियमित नियुक्तियों के लिए खोला मोर्चा

चंडीगढ़  – मंगलवार को हजारों कांट्रेक्ट व आउटसोर्सिंग वर्कर्स ने एकजुटता दिखाते हुए चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और चंडीगढ प्रशासन विरुद्ध रेगुलराइजेशन, समानता व नौकरी की सुरक्षा के लिए रैली ग्राउंड में कैंडल मार्च निकाला और रोष प्रदर्शन किया। ऑल कांट्रेक्टचुअल कर्मचारी संघ  चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा पुराने  आउटसोरसिंग वर्कर्स को निकालने व कांट्रेक्ट कर्मचारियों की जगह नियमित नियुक्तियों के लिए शिक्षा, उच्च शिक्षा और अन्य विभागों में अतिथि शिक्षक, व्याख्याता, क्लर्क और अन्य श्रेणियों के पदों का विज्ञापन देने तथा 25 साल से संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए कोई केंद्रीय दिशा-निर्देश न होने और न ही प्रशासन द्वारा रेगुलराइजेशन नीति 2011 से इन कांट्रेक्ट वर्कर्स को नियमित करने की चंडीगढ़ प्रशासन की नीतियों का विरोध करता है।

निकाला कैंडल मार्च

ऑल कांट्रेक्टचुअल कर्मचारी संघ, यूटी चंडीगढ कांट्रेक्ट व आउटसोरसिंग वर्करों की मांगों की आवाज उठाने, बुलंद करने और इस शोषण और भेदभाव के खिलाफ  व प्रशासन की असुरक्षा की गलत नीतियों के विरोध में व लड़ने के लिए कैंडल मार्च, रोष प्रदर्शन किया।

जल्द होगा एक बड़ा आंदोलन

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कांट्रेक्ट कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए निर्णय लेने में कमी होने के कारण और जनता के बड़े हित में उनके मुद्दों को हल करने की कोई राजनीतिक इच्छाशक्ति न होने के कारण कर्मचारी संघ चंडीगढ प्रशासन के विरूद्ध जल्द ही मोर्चा खोलेगा।