चंबा में गोल्ड मेडल विजेता को सम्मान

By: Oct 5th, 2019 12:32 am

एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रशासन ने होनहार छात्रा को किया सम्मानित

चंबा –राजकीय महाविद्यालय चंबा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर कालेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लांग जंप में स्वर्ण पदक जीतने वाली महाविद्यालय की छात्रा रंजू कुमारी को सम्मानित किया गया। गौर हो कि हाल ही में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में संपन्न हुई उक्त प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 65 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चंबा कालेज से रंजू कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4.7 मीटर का जंप लगाकर लॉग जंप में सब को मात देते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर लेकर सवर्ण पदक अपने नाम किया था। उनकी इस उपलब्धि के चलते रंजू कुमारी को महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शिव दयाल जी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उधर, कालेज शरीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रोफेसर परविंदर कुमार ने कहा कि रंजू कुमारी विद्यालय स्तर से ही खेलकूद में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर रही है। उसने पिछले वर्ष कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में संपन्न जिला स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पांच सवर्ण पदक जीत कर बेस्ट एथलीट का पुरस्कार जीता। उसके बाद रोहतक हरियाणा में संपन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में लांग जंप की स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाई किया। उन्हांेने कहा कि रंजू खेलों के साथ शिक्ष मंे भी उत्कृष्ट प्रदशर्न कर रही। कालेज पिं्रसीपल के साथ अन्य शिक्षकों ने रंजू को बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य कामना की है। इस मौके पर  टीम इंचार्ज प्रोफेसर शेल्ली महाजन, प्रोफेसर आशीष शर्मा व प्रोफेसर अविनाश मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App