चंबा में छात्रों को स्वच्छता अभियान पर बताया

By: Oct 7th, 2019 12:20 am

चंबा-महर्षि दयानंद आदर्श पाठशाला चंबा के छात्रों ने नगर परिषद कार्यालय के शैक्षणिक भ्रमण के दौरान कूड़ा निष्पादन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी जुटाई। नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैयर ने छात्रों द्वारा कूड़ा निष्पादन को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए। नीलम नैयर ने छात्रों को बताया कि सूखे व गीले कचरे का अलग- अलग निष्पादन किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित कर लोक निर्माण विभाग के सुपुर्द किया जाता है, जिसका प्रयोग टारिंग के काम में किया जाता है। उन्होंने छात्रों को स्वच्छता अभियान के बारे में भी बताया। नीलम नैयर ने छात्रों को बताया कि नगर परिषद शहर को साफ- सुथरा रखने को लेकर कृत संकल्पित है। इस मौके पर पार्षद सीमा कश्यप के अलावा नगर परिषद स्टाफ  की ओर से मनीष सहगल व विक्टर भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App