चंबा में पंचायती राज उपचुनाव 17 नवंबर को

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

चुनाव विभाग की चुनावी घोषणा के बाद औपचारिकताएं पूरी करने में जुटा विभाग

चंबा –प्रदेश की दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के दिन पंचायती राज में खाली हुई विभिन्न सीटों के उपचुनाव की घोषणा के बाद पंचायती राज विभाग औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गया है। 17 नवबंर को होने वाले उपचुनावों को लेकर फर्स्ट से चार नवबंर तक नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि तय की गई है, वहीं पांच नवबंर को नामांकन की छंटनी के बाद सात नवंबर को नाम वापसी के साथ इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिंह प्रदान किए जाएंगे। उधर जिला चंबा की बात करें तो चंबा में एक पंचायत समिति सदस्य, एक प्रधान दो उप प्रधान एंव 13 वार्ड पंच सहित कुल 17 सीटें खाली हैं। लिहाजा एक वर्ष बाद होने वाले पंचायती राज के आम चुनावांे के टारगेट को लेकर नेता फील्ड मंे उतरेंगे। उधर चुनावी घोषणा के बाद फील्ड में उतरने वाले ग्रामीण नेताओं के लोगांें से बढ़े मिलन-जुलन से राजनीतिक विसात विछना शुरू हो गई है। उधर जिला पंचायत अधिकारी हरवंस सिंह ने बताया कि चंबा मंे बीडीसी, प्रधान उप्रधान के अलावा 13 वार्ड पंचों सहित कुल सीटंे खाली हैं, जिन पर उपचुाव होंगे।

कहां-कौन सीटें खाली

 ब्लॉक चंबा के  तहत पालूई पंचायत मंे बीडीसी सदस्य का पद खाली है। वहीं मैहला ब्लॉक के तहत उटीप पंचायत मंे प्रधान की सीट खाली चल रही है। वहीं भटियात के कथला एवं रूलयानी में उप प्रधान के पद खाली चल रहे हैं। इसके अलावा चंबा ब्लॉक के पधर साहो, द्रमण, रूपनी एवं पुखरी के अलावा तीसा के देहरा, जसौरगढ़, भराड़ा, सलूणी ब्लॉक के दिघाई सियुंला वहीं भटियात ब्लॉक के जियुंथा, मनोला, समलेऊ, कथेट एवं खनोडा पंचायत मंे वार्ड पंच की सीटें खाली चल रही हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App