चांदपुर में डेंगू का डंक, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By: Oct 15th, 2019 12:20 am

सीएमओ ने बनाई टीम, पीडि़त के घर जाकर परिजनों की करेगी जांच, जिला में सामने आया दूसरा मामला

बिलासपुर-जिला में डेंगू का ताजा मामला सामने आया है। शहर के बाद अब चांदपुर के एक व्यक्ति में डेंगू पाजिटिव पाया गया है। चांदपुर के 44 वर्षीय व्यक्ति में डेंगू पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के एक टीम गठित कर दी है। यह टीम अब पीडि़त व्यक्ति के घर जाकर व्यक्ति के परिजनों की जांच कर इसकी रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेगी। इसके अलावा एक टीम मंगलवार को व्यक्ति के घर जाकर इसके आस-पड़ोस में जाकर फॉगिंग करेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डा. प्रकाश चंद दरोच ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सोमवार को इस व्यक्ति में डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इसके तुरंत बाद विभाग ने एक टीम गठित कर दी है। सीएमओ प्रकाश चंद ने बताया कि फॉगिंग के अलावा संबंधित क्षेत्र की एरिया वर्कर से इसकी डेली रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं एक सप्ताह के भीतर डेंगू के दूसरा मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सीएमओ ने बताया कि चांदपुर का यह व्यक्ति क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में लगातार आ रहे बुखार की जांच करवाने आया था। व्यक्ति द्वारा कई दिनों से निजी क्लीनिक से लिए जा रहे उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर वह बिलासपुर अस्पताल पंहुचा था। यहां चिकित्सक द्वारा की गई जांच में व्यक्ति में डेंगू के लक्षण पाए गए। अस्पताल में जब व्यक्ति का डेंगू टेस्ट करवाया गया तो इसमें डेंगू होने की पुष्टि हुई। इसके बाद अस्पताल से इसकी सूचना सीएमओ को दी गई। इस पर सीएमओ ने तुरंत एक टीम चांदपुर के लिए गठित कर दी है। इससे पहले शहर के रौड़ा सेक्टर की महिला में डेंगू पाया गया है। सीएमओ ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए डेंगू वार्ड भी बनाया गया है। इनमें सात से आठ डेंगू पीडि़तों को उपचार देने की व्यवस्था की गई है। बता दें कि जिला में इस सीजन में डेंगू का यह 16 मामला है। इनमें से कुछ बिलासपुर के हैं, जबकि कुछ बाहरी राज्यों से ग्रसित होकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहंुचे हंै। बहरहाल बिलासपुर में डेंगू का ताजा मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं सीएमओ डा. प्रकाश ने जिला भर में डेंगू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने हर स्वास्थ्य केंद्र व अस्पतालों में आने वाले हर बुखार पीडि़त की गहनता व प्राथमिकता से जांच के आदेश पारित कर दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App