‘चांद’ के लिए चांद का दीदार

By: Oct 18th, 2019 12:30 am

दिनभर भूखी-प्यासी रहकर सुहागिनों ने पति की लंबी आयु के लिए मांगी दुआ

चंबा –करवाचौथ का पर्व चंबा जिला में गुरुवार को पूरी धार्मिक श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया। विवाहितों ने करवा चौथ का व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की। विवाहितों ने सामूहिक तौर पर गरवा फेरने की रस्म भी अदा की। देर शाम चांद के दीदार के बाद विवाहितों ने अन्न जल ग्रहण कर किया। गुरुवार को करवाचौथ व्रत के चलते विवाहिताओं के बाजार का रुख न करने से वीरानी छाई रही। गुरुवार को शहर के बाजारों में लोगों की चहलकदमी नाममात्र की रहने से छुट्टी वाला माहौल देखने को मिला। करवाचौथ के मौके पर विवाहिताओं का सज धजकर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहंुचने का सिलसिला गुरुवार सवेरे से ही आरंभ हो गया था। विवाहिताओं ने लक्ष्मीनारायण मंदिर स्थित गौरी- शंकर मंदिर में पूजा- अर्चना कर पति की लंबी आयु मांगी। इस दौरान मंदिर परिसर में पूजा- अर्चना के लिए विवाहिताओं की लंबी लाइनें लगी दिखी। महिलाओं ने मंदिर में भजन- कीर्तन भी किया। उधर, चंबा के अलावा चुवाड़ी, सिहंुता, सुरंगानी, सलूणी, तीसा, भरमौर, होली और साहो आदि क्षेत्र में भी विवाहिताओं ने करवाचौथ के मौके पर पति की लंबी आयु हेतु व्रत रखा। करवाचौथ के मौके पर इन क्षेत्रों के मंदिरों में भी विवाहिताओं की पूजा- अर्चना के लिए खासी भीड़ देखने को मिली। बहरहाल, चंबा जिला में गुरुवार को करवा चौथ पर विवाहिताओं ने व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App