चांद’ ने चांद को देख कर तोड़ा व्रत

पति की सलामती के लिए सुहागिनों ने मांगी दुआ; अखंड सौभाग्य का लिया आशीर्वाद

बिलासपुर –अखंड सौभाग्य की कामना के साथ गुरुवार को बिलासपुर की सुहागिनों ने करवाचौथ का पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया। सुहाग की लंबी आयु की कामना के साथ महिलाओं ने निर्जल व्रत रख और शाम को चांद का और छलनी की ओट से अपने पति का दीदार कर व्रत तोड़ा। पूरे सोलह शृंगार में सुहागिनों ने विधि विधान से पूजा की व बड़ों का आशीर्वाद लिया। चंद्र देव को अर्घ्य देकर सुहागिनों ने अपना व्रत पूरा किया। बहरहाल जिला भर में गुरुवार को करवाचौथ का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। करवाचौथ का व्रत था तो शृंगार में भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई थी। कुछ सुहागिनें लाल जोड़े में तो कुछ शादी के लहंगे में तैयार हुई। सुहागिनों का साज शृंगार देखकर तो चांद भी शरमा गया। दिन भर व्रत के बाद शाम से ही सजने संवरने की तैयारी शुरू हो गई थी। कई महिलाएं इसे खास बनाने के लिए ब्यूटी सैलून व पार्लर से तैयार हुईं। ये उत्साह पहली बार करवाचौथ का व्रत रखने वाली नई नवेली सुहागिनों में खास तौर पर रहा। सजधज कर महिलाओं ने घर के आंगन व छतों पर करवा सजाया और पूजन किया। पूजा के दौरान सुहागिनों ने करवाचौथ की कथा सुनीं। कई जगह सामूहिक तौर पर महिलाओं ने करवाचौथ की पूजा की। पतियों ने भी तोहफे देकर अपनी जीवन संगनियों को खुश किया, तो कईयों ने पूजा के बाद आउटिंग का प्लान भी बनाया। करवाचौथ को लेकर सुबह से शाम तक बाजारों और पार्लरों में खूब भीड़ दिखाई गई। रात तकरीबन सवा आठ बजे के बाद चांद का दीदार होने के बाद अपने पति को देखकर अपना व्रत खोला व उनसे आशीर्वाद लिया। हर किसी ने इन पलों को यादगार बनाने के लिए जमकर फोटो सेशन भी किया। वहीं, सोशल मीडिया पर भी करवाचौथ की धूम मची रही। करवाचौथ के फोटो और वीडियो फेसबुक व व्हाट्स ऐप पर वायरल होते रहे। पति के साथ सेल्फी और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब साझा की गई।