चाइना जाएंगे रैफरी विनोद कुमार

शिमला –  वर्ल्ड ताइक्वांडो साउथ कोरिया के तत्त्वावधान में चाइना के वुक्सी शहर में आठ दिनों तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें होने वाले 128वें इंटरनेशनल क्योरुगी रेफ री रिफेशर कोर्स एवं 46वें इंटरनेशनल पूमसे रैफ री सेमिनार में हिमाचल प्रदेश के ताइक्वांडो इंटरनेशनल रैफरी विनोद कुमार 22 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक देश का प्रतिनिधित्व करते हुये भाग लेंगे। उक्त कोर्स एवं सेमिनार में विश्व के अनेक देशों से चुनिंदा रैफरी भाग लेंगे। बता दें कि वर्तमान में विनोद कुमार ताईक्वांडो एस्सोसिएशन के चीफ  टेक्नीकल डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व एनआईएस कोच भी हैं। खास बात तो यह है कि  वह प्रदेश में आधुनिक ताईक्वांडो खेल के संस्थापक के रूप में उनको जाना जाता है। ताइक्वांडो खेल से जुडे़ सभी हितधारकों को प्रदेश में उनके अपडेटेड इंटरनेशनल रैफरी के रूप में लौटने का इंतजार है। इस दौरान आठ दिनों तक ताईक्वांडो खेल से जुड़ी तमाम जानकारियां एवं नए नियमों में हुये बदलावों को सिखाया एवं पढ़ाया जाएगा। विनोद वर्तमान में केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला में बतौर वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वर्ल्ड ताइक्वांडो साउथ कोरिया द्वारा कुमार को उपरोक्त कोर्स एवं सेमिनार में भाग लेने के लिए ताइक्वांडो के चाइना स्थित वुक्सी सेंटर के बिनहु में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। नए नियमों के तहत कुमार के अपडेट होने से प्रदेश के ताईक्वांडो खिलाडि़यों एवं रैफरियों को निश्चित रूप से लाभ प्राप्त होगा। वहीं, एसोसिएशन का मानना है कि लौटने के बाद वे प्रदेश ताइक्वांडो खिलाडि़यों एवं रैफ रियों को भी  नवीन जानकारियां व इस खेल के नियमों में हुए बदलावों को सिखाएंगे। विनोद कुमार को प्रदेश ताईक्वांडो एस्सोसिएशन के अध्यक्ष आरएस सेहान महासचिव योगेश्वर, उपाध्यक्ष बीपीसिंह, टेक्नीकल डायरेक्टर लक्ष्मी मुदलियार, कोषाध्यक्ष महेश कंवर, कपिल वत्स एवं जिला शिमला ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव सूद, एनआईएस कोच कमल किशोर, राजपाल, चंद्रशेखर, वरुण पटियाल, टेक सिंह, मनोज कुमार,आनंद कुमार, विक्रम, राकेश कुमार, आशा,संजना शर्मा, अमृता कुमारी एवं ब्लैक बैल्ट सेकेंड डान विश्वास कुमार सिंह सहित तमाम सदस्यों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों समेत ताइक्वांडो खिलाडि़यों ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हुए उनको चाइना जाने के लिए विदाई दी।