चिट्टे की खरीद के लिए उलझे युवक

By: Oct 15th, 2019 12:20 am

पैलेस कालोनी में पेश आया वाकया; 0.20 ग्राम सहित एक गिरफ्तार, एक फरार

मंडी -मंडी शहर की पैलेस कॉलोनी में दो युवक चिट्टे की खरीद-फरोख्त के लिए आपस में उलझ पड़े। मामला इतना बढ़ा आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे तो एक युवक भाग खड़ा हुआ। इसके बाद लोगों को शक हुआ तो पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक से 0.20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला रविवार शाम का है। आरोपी युवक को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। उधर, पुलिस मौके से भागे युवक की खोज कर रही है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम पांच बजे मंडी शहर के पैलेस कॉलोनी में दो युवक आपस में लड़ रहे थे। तभी एक दुकानदार ने झगड़े का कारण पूछा। इसी बीच एक लड़का वहां से भागने में कामयाब हो गया। दूसरे युवक ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि भागे हुए लड़के ने उससे दो हजार रुपए में कुछ सामान खरीदा है, लेकिन वह युवक उससे कुछ और पैसे मांग रहा है। इस पर शक होने पर स्थानीय दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उससे 0.20 ग्राम हेरोइन एक पुडि़या में बरामद हुई। सिटी चौकी इंचार्र्ज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक कोटली क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि फरार युवक की तलाश की जा रही है। बता दें कि मंडी जिला पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान छेड़ा हुआ है। छोटे मामलों में भी पुलिस सख्ती से निपट रही है, ताकि युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाया जा सके।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App